दुनिया

ईरान ने अमेरिका को दी कड़ी चेतावनी,….नहीं तो जवाब के लिए रहो तैयार!

फ़ार्स की खाड़ी में किसी भी तरह की उकसावे वाली कार्यवाही को लेकर इस्लामी गणराज्य ईरान ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए अमेरिका को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि हम यह स्पष्ट रूप से बता देना चाहते हैं कि अमेरिका को फ़ार्स की खाड़ी में किसी भी तरह की भड़काऊ और उकसावे वाली कार्यवाहियों से बचना चाहिए। फ़ार्स की खाड़ी में सुरक्षा का बहाना बनाकर अमेरिका द्वारा युद्धपोत भेजने की इच्छा के बारे में एक सवाल के जवाब में, नासिर कनआनी ने कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा में अमेरिका की भूमिका कभी भी शांतिपूर्ण नहीं रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का नया क़दम बिल्कुल भी रचनात्मक नहीं है और यदि उनकी गतिविधियां जारी रहीं तो फ़ार्स की खाड़ी में स्थिति संवेदनशील हो सकती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह बात बल देकर कही कि ईरान क्षेत्र की सुरक्षा को प्रभावित करने वाली किसी भी गतिविधि के प्रति बहुत संवेदनशील है। उन्होंने यह भी बताया कि ईरान सीमा के पास किसी भी अवैध गतिविधि पर कड़ी नज़र रखता है।

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनआनी ने ईरान के सशस्त्र बलों के सीमा सुरक्षा को लेकर दृढ संकल्प का उल्लेख करते हुए नासिर कनआनी कहा कि ईरान को सीमा सुरक्षा की रक्षा के लिए कोई भी आवश्यक उपाय करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने कहा कि मैं अमेरिका को यह सलाह देना चाहता हूं कि वह क्षेत्र में किसी भी ग़ैर-रचनात्मक गितिविधि से बचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने फ़ार्स की खाड़ी के देशों से अपील करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की सुरक्षा हम सभी के लिए एक आम समस्या है। इसलिए, हमे एकजुट होकर क्षेत्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए संयुक्त सहयोग और क़दम उठाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त की कि अन्य पड़ोसी देश भी इस संबंध में क्षेत्रीय मुद्दों में हस्तक्षेप करने वालों को आवश्यक चेतावनी देंगे।