इस्लामी गणतंत्र ईरान ने पश्चिम एशियाई क्षेत्र में आतंकवादी कार्यवाहियों का मुक़ाबला करने के लिए कई अमेरिकी और ब्रिटिश संस्थानों और व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं।
ईरान के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ये प्रतिबंध “क्षेत्र में अमेरिका के मानवाधिकारों के उल्लंघन और आतंकवादी कार्यवाहियों और कृत्यों का मुक़ाबला” क़ानून पर अमल करते हुए लगाया गया है।
बयान में कहा गया कि प्रतिबंध लगाने की प्रक्रियार पर अमल, उपरोक्त क़ानून के अनुच्छेद 4 और 5 को मद्देनज़र रखते हुए की गयी है जबकि ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी में पास क़ानून (शांति और सुरक्षा के ख़िलाफ ज़ायोनी शासन की शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का मुकाबला करने वाले क़ानून पर अमल करने की परिधि में इस क़ानून को लागू किया गया है।