दुनिया

ईरान, चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना : ताज़ा रिपोर्ट

ईरानी कस्टम की रिपोर्ट के अनुसार चीन, ईरान के सबसे बड़े व्यापारिक भागीदार में परिवर्तित हो गया है।

ईरानी कस्टमज़ के नये आंकड़े बताते हैं कि चीन, ईरान का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। ईरानी कस्टम्ज़ की ओर से जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार जारी बसंत के मौसम में ईरान का कुल व्यापारिक लेनदेन 26 मिलियन डॉलर से बढ़ गया था।

ईरान के कस्टम की ताज़ा रिपोर्ट से पता चलता है कि इस साल की पहली तिमाही में देश में ग़ैर पेट्रोलियम पदार्थों के कुल निर्यात में वृद्धि हुई है। आंकड़ों से भी प्रतीत होता है कि इस दौरान ईरान के निर्यात में पिछले साल की इसी अवधि के मुक़ाबले में वज़न में एक प्रतिशत और मूल्य में 5.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो 80 लाख 557 हज़ार टन और 14 अरब 19 हज़ार डॉलर तक पहुंच गयी है।

इस बहार के मौसम में ईरान का ताज़ा निर्यात, चीन, इराक़, तुर्किए संयुक्त अरब इमारात और भारत के लिए रहा है। ईरान ने क्रमशः पांच देशों संयुक्त अरब इमारात, चीन, तुर्किए, जर्मनी और भारत से सबसे ज़्यादा सामान आयात किया है