दुनिया

ईरान के विदेश मंत्री ने रियाद में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाक़ात की, कहा….

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने रियाद में हो रहे अरब-इस्लामिक देशों के सम्मेलन के इतर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाक़ात की.

अब्बास अराग़ची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि मोहम्मद बिन सलमान से एक महीने में दूसरी मुलाक़ात है.

अराग़ची ने कहा, “मैंने अपने कई समकक्षों (विदेश मंत्रियों) के साथ भी चर्चा की. हम सभी की साझा चिंता और साझा हित है. हम क्षेत्र में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने में सहयोग और समन्वय के महत्व को समझते हैं.”

“क्षेत्रीय वार्ता कोई विकल्प नहीं बल्कि ज़रूरत है. हम इसको लेकर सहमत हैं.”

एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले सऊदी अरब के नेता और ईरान के विदेश मंत्री के बीच ये बैठक काफ़ी अहम मानी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि मध्य पूर्व में इसराइल के ग़ज़ा और लेबनान में जारी हमलों के बीच सऊदी अरब में अरब-इस्लामिक देशों के सम्मेलन हो रहा है.

इस सम्मेलन की प्राथमिकता, फ़लस्तीनी और लेबनानी क्षेत्रों में इसराइली आक्रमण को रोकना, आम लोगों की रक्षा करना और क्षेत्र में शांति के साथ स्थिरता स्थापित करने के नज़रिए से अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर दबाव बनाना है.