दुनिया

ईरान के राष्ट्रपति ने कहा, रूस और यूक्रेन के बीच अमरीका और नैटो के उकसावे की वजह से यह जंग शुरू हुई है

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कैस्पियन सागर के तटीय देशों के बीच सहयोग के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि इस इलाक़े में बाहरी ताक़तों के पांव नहीं पड़ने चाहिए।

सैयद इब्राहीम रईसी ने गुरुवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ से बातचीत में कहा कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच लगातार जारी बातचीत का सिलसिला इस बात की निशानी है कि आर्थिक क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों में सहयोग के लिए संजीदा इरादा मौजूद है।

राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि अमरीका की एकतरफ़ा नीतियों और पाबंदियों का मुक़ाबला करने का तरीक़ा यह है है कि स्वाधीन देशों के बीच मज़बूत सहयोग हो।

इस मुलाक़ात में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ यूक्रेन युद्ध की ताज़ा स्थिति बयान की और कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि अमरीका और नैटो के उकसावे की वजह से यह जंग शुरू हुई। उन्होंने कहा कि नैटो की कोशिश पश्चिमी एशिया और अन्य इलाक़ों में अपना रसूख़ बढ़ाने की है और उसे इसका मौक़ा हरगिज़ नहीं देना चाहिए।