दुनिया

ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकाप्टर क्रेश में राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी की मौत हो चुकी है, हेलीकॉप्टर की दुर्घटना असल में उनका एसिसनेशन है : रिपोर्ट

ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकाप्टर के क्रेश होने की ख़बरें मीडिया में इस वक़्त छायी हुई हैं, दुनियांभर के देशों से सन्देश प्राप्त हो रहे हैं, पूरे ईरान में राष्ट्रपति के लिए विशेष दुआयें की जा रही हैं, लोग मस्जिदों, इमामबाड़ों में पहुँच कर अपने प्रेसीडेंट की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं, वहीँ सोशल मीडिया X पर खबर आ रही है कि ईरान के राष्ट्रपति की हत्या हो चुकी है, ये हत्या इसराइल की मोसाद ने की है, जानकारी के मुताबिक इस्राइली मीडिया ने ख़बर ब्रेक करते हुए कहा है कि ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना असल में उनका एसिसनेशन है, इस्राइली मीडिया का दावा है कि इब्राहीम रईसी की मौत हो चुकी है, जबकि अभी किसी और मीडिया प्लेटफ़ार्म से ऐसी कोई ख़बर नहीं आयी है, बता दें कि घटना स्थल बचाव का काम जारी है, मगर अभी तक ईरान के राष्ट्रपति का कोई पता नहीं चल सका है, ईरान के मीडिया ने भी अभी तक नहीं बताया है कि राष्ट्रपति सुरक्षित हैं या किस हाल में हैं….. परवेज़

 

 

TRUE STORY
@TrueStoryUP
ईरान के राष्ट्रपति-विदेश मंत्री का हेलीकाप्टर क्रेश.. कई घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के लापता हेलीकाप्टर का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वे विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन के साथ अजरबैजान स्टेट जा रहे थे.. काफ़िले में 2 और भी हेलीकाप्टर थे.. जो अपने नियत स्थान पर पहुंच गए है। बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से इसमें बाधा आ रही है, यहां तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है।

 

 

 

 

ईरान की सरकारी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है.

ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री के हेलीकॉप्टर में सवार होने की पुष्टि की है.

इस हेलीकॉप्टर में ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती समेत कई अन्य लोग भी सवार थे.

ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर को मुश्किल का सामना करना पड़ा और ‘हार्ड लैंडिंग’ करनी पड़ी. ये हेलीकॉप्टर काफ़िले में चल रहे तीन हेलीकॉप्टरों में से एक है.

दो अन्य हेलीकॉप्टर, जिनमें कई मंत्री और अधिकारी सवार थे, वे सुरक्षित पहुंच गए हैं.

ईरान के गृह मंत्री के मुताबिक बचाव दल घटनास्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है, मौसम की वजह से यहां(घटनास्थल) हालात मुश्किल हैं.

घटना की सूचना के एक घंटे बाद भी बचाव दल, घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं. इस क्षेत्र में कुल 40 बचाव टीमों को तैनात किया गया है. इस आपात ऑपरेशन में ड्रोन यूनिट भी मदद कर रही हैं.

ईरान की आपात सेवा के मुताबिक घटनास्थल के लिए आठ एंबुलेंसों को भेजा गया है, लेकिन ख़राब मौसम होने की वजह से राहत दल को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति रईसी अजरबैजान में क़िज़ कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करने के बाद तबरेज शहर की तरफ जा रहे थे.

बचाव दल के साथ मौजूद फार्स न्यूज़ के एक रिपोर्टर के मुताबिक़ भारी कोहरे की वजह से बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है.

रिपोर्टर के मुताबिक़ इस पहाड़ी और पेड़ों से भरे क्षेत्र में विज़िबिलिटी सिर्फ़ पांच मीटर तक की ही है.

जहां हेलीकॉप्टर ने हार्ड लैंडिंग की है वह इलाक़ा तबरेज़ शहर से पचास किलोमीटर दूर वर्ज़ेक़ान शहर के पास है.

तबरेज़ ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत की राजधानी है.

 

रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त: अमेरिका रख रहा है नज़र, पाकिस्तान ने भेजी दुआएं

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है. उनके साथ हेलीकॉप्टर में विदेश मंत्री समेत कई अन्य शीर्ष अधिकारी सवार थे.

घने कोहरे और ख़राब मौसम की वजह से बचाव दलों को उन तक पहुंचने में दिक़्क़तें आ रही हैं. घटनास्थल की स्थिति को लेकर कोई ताज़ा जानकारी नहीं है. ईरान में लोग उनके स्वास्थ्य के लिए दुआएं कर रहे हैं.

इसी बीच अमेरिका ने कहा है कि वह ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की रिपोर्टों पर नज़र रखे हुए हैं.

विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए ये कहा है.

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने एक बयान में कहा है, “माननीय राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर के बारे में ईरान से परेशान करने वाली ख़बर सुनी. बड़ी चिंता के साथ खुशख़बरी का इंतज़ार कर रहा हूं कि सब ठीक है. हमारी दुआएं और शुभकामनाएं माननीय राष्ट्रपति रईसी और पूरे ईरानी राष्ट्र के साथ हैं.”

 

दुर्घटना से पहले इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर की आख़िरी तस्वीर

ईरान की सरकारी एजेंसी आईआरएनए ने दुर्घटना से पहले की एक तस्वीर प्रकाशित की है.

यह वो आख़िरी तस्वीर है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ अन्य लोगों को ले जा रहा है.

एजेंसी के मुताबिक यह तस्वीर आज यानी रविवार की है.

इसे तब लिया गया जब वे अजरबैज़ान में बांध का उद्घाटन कर तबरेज शहर की तरफ़ जा रहे थे.

राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर तक पहुंचने में वक़्त लगेगा- ईरानी मंत्री, लोग कर रहे हैं दुआएं

ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने ईरानी सरकारी मीडिया पर राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना को लेकर जानकारियां दी हैं.

वाहिदी के मुताबिक़ कई बचाव दल राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर को खोज रहे हैं.

वाहिदी ने कहा, “ख़राब मौसम और कोहरे की वजह से घटनास्थल तक पहुंचने में वक़्त लगेगा.”

उन्होंने कहा, “हालात नियंत्रण में हैं और बचाव दल अपना काम कर रहे हैं, हमें उम्मीद है कि जल्द ही राहत कार्य पूरा कर लिया जाएगा.”

वहीं ईरान के सरकारी मीडिया ने लोगों से राष्ट्रपति रईसी के लिए दुआएं करने की अपील की है.

ईरान की अर्ध- सरकारी समाचार एजेंसी फार्स न्यूज़ पर लोगों के दुआएं मांगने की तस्वीरें भी प्रसारित हुई हैं.

हेलीकॉप्टर पर राष्ट्रपति रईसी के अलावा ईरानी विदेश मंत्री और पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर समेत कई लोग सवार थे.

हेलीकॉप्टर पर सवार लोग किस हाल में हैं, ये जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: ISRAELI NEWS CLAIM THIS WAS AN ASSASSINATION ATTEMPT
“Unofficial Iranian media reports that President Ebrahim Raisi and at least one other high-ranking Iranian government official died in the helicopter crash this afternoon in northern Iran.
Iranian security officials are already talking about a serious assassination attempt, noting that there were three helicopters in the convoy, and the other two arrived safely to their destination.”

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: SEARCH FOR IRANIAN PRESIDENT RAISI IN DARK AND RAIN CONTINUES
“The search continues, but it’s getting dark and it’s raining. Rescue operations are difficult
Rain has made the roads leading to the possible place of the accident muddy and impassable.
It is not possible to go to the possible place of the accident by car.”

 

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: Israeli Media Reports That The Iranian President is Dead.
This is UNCONFIRMED elsewhere.

 

 

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: STATEMENT FROM THE EUROPEAN COUNCIL:
“We are monitoring the situation of the Iranian president’s helicopter accident,”
Charles Michel, President of the European Council.

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: STATEMENT FROM PRESIDENT OF AZERBAIJAN:
“Today, after a friendly meeting with the President of the Islamic Republic of Iran, Ebrahim Raisi, the news of the emergency landing of the helicopter carrying the Iranian high delegation caused great concern. Our prayers to Almighty God are with President Ebrahim Raisi and his accompanying delegation. As a neighbor, friend and brother country, the Republic of Azerbaijan is ready to provide all kinds of support.”

 

 

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: AMERICA MINISTRY OF FOREIGN AFFAIRS:
We are closely monitoring the reports that the helicopter carrying the President of Iran may have encountered problems.

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: POST OF THE PRESIDENT’S PAGE ON INSTAGRAM:
“Pray for the health of the president.”

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
WHAT KIND OF HELICOPTER WAS CARRYING IBRAHIM RAISI?
ACCORDING TO THE LATEST PUBLISHED PICTURES OF THE PRESIDENT, HE WAS RIDING IN A BELL HELICOPTER.


Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: CHIEF OF THE GENERAL STAFF OF THE ARMED FORCES:
“All the facilities, equipment and capacities of the army, the army corps and the police command should be used for relief and investigation (helicopter accident of the president and his companions).
The armed forces, the army, the IRGC and the police command have been present in the area since the early hours and are investigating.”

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: BIDEN SUMMONS URGENT BRIEFING AFTER IRANIAN PRESIDENT HELICOPTER ACCIDENT


Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: IRAN OFFICIAL IS CONCERNED ABOUT THE IRANIAN PRESIDENT HELICOPTER CRASH
“We are still hopeful but information coming from the crash site is very concerning”

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: AMBULANCES HAVE BEEN DEPLOYED TO THR REGION
Spokesperson of the country’s emergency organization:
Tabriz emergency helicopter is on standby in Warzghan area.
Two Tabriz emergency ambulance buses have been sent to the region.
The fixed-wing helicopter of the Tehran Province Air Emergency is on standby at Mehrabad Airport.

 

Sulaiman Ahmed
@ShaykhSulaiman
BREAKING: IRAN PRESIDENT HELICOPTER INCIDENT INFORMATION UPDATE
Rescue teams are trying to find the helicopter carrying the Iranian president,
Fars news agency reports:
The army, police and members of the Iranian Red Crescent Society were sent to the scene.
The search continues in the Sangun copper mine area.
The fog in this area is very thick, it is raining, and the horizontal visibility is less than 5 meters.
The search area is mountainous and wooded, which slows down the search operation.