दुनिया

ईरान के ख़ुफ़िया मंत्रालय का बड़ा आप्रेशन, ईरान के दहलाने की थी तैयारी, 9 लोग गिरफ़्तार : रिपोर्ट

किरमान की आतंकी घटना में ईरान के गुप्तचर मंत्रालय ने अहम एलान करते हुए कहा है कि आतंकियों में से एक की पहचान हो गयी है जबकि इस घटना में लिप्त 9 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

ईरान के गुप्तचर मंत्रालय ने किरमान के गुलज़ारे शोहदा क़ब्रिस्तान के रास्ते में हुए आतंकी हमले में लिप्त 9 लोगों को गिरफ़्तार किया है जबकि एक हमलावर की पहचान भी हो गयी है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी गुट दाइश ने स्वीकार की थी।

ईरान के गुप्तचर मंत्रालय के जनसंपर्क विभाग ने शुक्रवार की शाम किरमान में होने वाले आतंकी हमलों के बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति में इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए ईरानी नागरिकों की एक बड़ी संख्या की शहादत पर खेद और सांत्वना पेश की।

इस प्रेस रिलीज़ में ईरान के गुप्तचर मंत्रालय के जनसंपर्क विभाग ने ईरान की सुरक्षा एजेन्सियों के सर्च आप्रेशन का उल्लेख करते हुए कहा कि आत्मघातियों में एक आतंकी ताजेकिस्तान का नागरिक था और दूसरे आतंकी की पहचान अभी सुनिश्चित नहीं हो सकी है।

ईरान के गुप्तचर मंत्रालय की प्रेस रिलीज़ में इस बात की ओर इशारा किया गया है कि उस घर का भी पता लगा लिया गया है जो दोनों आत्मघाती हमलावरों के प्रयोग में था जो किरमान शहर के उपनगर में स्थित है जबकि आतंकियों की मदद करने वाले दो लोगों को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है।

इसके अलावा सुरक्षा कर्मियों ने देश के 6 प्रांतों से आतंकियों के 9 अन्य साथियों को भी गिरफ़्तार किया गया है।

बयान में कहा गया है कि गिरफ़्तार लोगों के पास से विस्फोट के लिए तैयार बम भी मिला जबकि दो आत्मघाती जैकेट, दो रिमोट कंट्रोल, विस्फोटक डेटोनेटर, विस्फोटक जैकेट में इस्तेमाल होने वाली कई हज़ार गोलियां तथा जैकेट और कुछ विस्फोटक सामग्री के लिए तैयार वायरिंग भी बरामद किया गया है।