दुनिया

ईरान के इस्राईल के विभिन्न ठिकानों पर हमले से ख़ौफ़, पूरे इस्राईल में हाई अलर्ट : रिपोर्ट

इस्फ़हान में विफल ड्रोन हमले के बाद इस्राईल हाई अलर्ट पर है।

तस्नीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के चैनल-12 ने जानकार सूत्रों के हवाले से बताया कि सुरक्षा संस्थानों ने चेतावनी दी है कि इस्फ़हान में की गई कार्रवाई के ख़िलाफ़ ईरान द्वारा जवाबी कार्रवाई की संभावना बहुत अधिक है।

इस हिब्रू मीडिया के अनुसार, ईरान संभवत: इस्राईल के विभिन्न ठिकानों पर हमला कर सकता है।

इस्राईल के राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल कान ने भी एक रिपोर्ट में स्वीकार किया है कि इस्राईली सुरक्षा हल्कों के अनुसार इस प्रतिशोधी कार्रवाई को अंजाम देना अपरिहार्य है, लेकिन सुरक्षा हल्क़े बदले की कार्यवाही के समय और जगह को लेकर परेशान हैं।

इस इस्राईली मीडिया ने बताया कि इस कार्रवाई के डर से इस्राईल की सुरक्षा संस्थाएं पूरी तरह अलर्ट पर हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि ईरान किस माध्यम से और किस रास्ते से हमला करेगा।

इस्राईल के दो टीकाकार इताई ब्लूमेंथल और जॉन अहारनोविच ने भी कान वेबसाइट पर संबंधित रिपोर्ट में लिखा कि इस्राईल ख़ुद को ईरान की जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार कर रहा है।

इन दो ज़ायोनी विश्लेषकों ने एक ईरानी अधिकारी की अलजज़ीरा के साथ बातचीत का हवाला दिया जिसमें वह यह कहते नज़र आ रहे हैं कि जो लोग आग से खेलते हैं सबसे पहले वही जलते हैं।

कान ने इस्राईली मीडिया का हवाला देते हुए यह भी बताया कि मोसाद प्रमुख डेडी बार्निया घटना के दिन रात 10 बजे कैबिनेट की बैठक से अचानक चले गए और वापस नहीं आए और उनके जाने के बाद हमले के बारे में ख़बरें सामने आईं।