https://www.youtube.com/watch?v=z51ptTAkS6c&t=21s
अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि रविवार देर रात ईरान की एक सैन्य फैक्ट्री पर हुए ड्रोन हमले के पीछे संभवत: इसराइल का हाथ है.
ईरान ने दावा किया कि उसने इस्फ़हान के शहर के पास सैन्य उद्योग को टारगेट करने वाले इस ड्रोन को इंटरसेप्ट कर लिया गया है, इस हमले में कोई हताहत या गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.
स्थानीय मीडिया के ज़रिए सामने आए फ़ुटेज में आसमान में एक फ्लैश नज़र आ रहा है और घटना स्थल पर कुछ इमरजेंसी गाड़िया दिख रही हैं.
इसराइल की ओर से अब तक इस पर कोई बयान नहीं आया है.
https://www.youtube.com/watch?v=TOYzeSZ5qPU