दुनिया

ईरान की यूरोपीय संघ को चेतावनी, अगर दोहरी चाल चली तो नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहो!

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि अगर यूरोपीय संघ ने दोहरा रवैया अपनाने की कोशिश की और नासमझी भरा क़दम उठाया तो उसे ख़मियाज़ा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।

इटली के विदेश मंत्री से टेलीफ़ोन पर बात करते हुए विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने यह चेतावनी दी। इटली के विदेश मंत्री लुईजी डी मायो से ईरान के विदेश मंत्री की बातचीत में पारस्परिक रिश्तों का जायज़ा लिया गया, ईरान पर लगाई गई पाबंदियों की समीक्षा की गई और हालिया दिनों ईरान में होने वाले दंगों का ग़लत फ़ायदा उठाने और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की यूरोपीय संघ की कोशिशों के बारे में बात हुई।

हालिया घटनाओं में कुछ यूरोपीय देशों के हस्तक्षेप पर ईरान ने बहुत कड़ा रुख़ अपनाया है, स्वेडन, फ़्रांस, नार्वे और ब्रिटेन के राजदूतो को विदेश मंत्रालय तलब करके घोर आपत्ति से उन्हें अवगत कराया गया।

अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि हालिया घटनाओं में जनता के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को विदेशों से समर्थित तत्वों और आतंकियों ने हिंसक रूप दे दिया और बेगुनाह नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों की हत्या का कारण बने। उन्होंने कहा कि हम यूरोपीय देशों के हस्तक्षेप से नाख़ुश हैं अगर यूरोप ने इसी तरह की नासमझी की और हस्तक्षेप जारी रखा तो उसे ख़मियाज़ा भुगतना पड़ेगा।

इटली के विदेश मंत्री ने कहा कि हम ईरान के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं और परमाणु समझौते की बहाली के लिए होने वाली कोशिशों का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इस्लामी गणराज्य ईरान की संप्रभुता का सम्मान करते हैं और शांतिपूर्ण मांगों और आतंकवाद व दंगों के बीच अंतर है।