दुनिया

ईरान का पांच देशों के साथ फ़्री ट्रेड का समझौता : रिपोर्ट

ईरान के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विस्तार मामलों के सलाहकार ने कहा कि हम छह साल से यूरेशिया संघ से फ़्री ट्रेड के विषय पर बात कर रहे हैं जिसके नतीजे में चार साल से हम इस इलाक़े से फ़ेवरेट नेशन के रूप में व्यापार कर रहे हैं।

मीर हादी सैयदी ने बताया कि हमारी प्रभावी नीतियों के नतीजे में इस इलाक़े से ईरान का व्यापार ढाई अरब डालर से सालाना अरब डालर के स्तर पर पहुंच गया है जबकि इसे सालाना 20 अरब डालर के स्तर पर पहुंचाने की गुंजाइश मौजूद है।

उन्होंने बताया कि वार्ता प्रक्रिया पूरी हो गई है और बेलारूस, क़ज़ाख़िस्तान, रूस, किरग़ेजिस्तान और आर्मीनिया के साथ फ़्री ट्रेड का समझौता हुआ है। उन्होंने कहा कि सभी देशों की संसदों में पारित करवाए जाने के बाद इस समझौते को लागू कर दिया जाएगा।

सैयदी ने कहा कि पिछले समझौते में केवल 10 प्रतिशत व्यापार को फ़ेवरेट नेशन की कटेगरी के अनुसार अंजाम दिय जाता था लेकिन अब लगभग 90 प्रतिशत व्यापार फ़्री ट्रेड के नियमों के अनुसार होगा।