दुनिया

ईरान और रूस हमारे पुराने दोस्त हैं : वेनेज़ुएला

वनेज़ोएला के विदेशमंत्री ने इस्लामी गणतंत्र ईरान और रूस को पुराने सहयोगी बताया है।

एवन जील बीन्तो ने वेनेज़ोएला की दृष्टि से ईरान तथा रूस की समीक्षा करते हुए कहा कि इन दोनो देशों के साथ हम ऊर्जा, खाद्य पदार्थ, तकनीक, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में कई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। उनका कहना था कि वेनेज़ोला लगातार ईरान और रूस के संपर्क में है जिनके साथ उसके बहुत मज़बूत रिश्ते हैं।

वेनेज़ोएला के विदेशमंत्री ने यह भी बताया कि उनके देश ने ईरान के साथ 20 वर्षों के एक स्ट्रैटेजिक गठबंधन तैयार किया है। अपने संबोधन के एक अन्य भाग में एवन जील बीन्तो ने बताया कि वेनेज़ोएला के पास तेल के बड़े भण्डार हैंं। उन्होंने कहा कि अमरीका के साथ हमारे मतभेद आइडियालोजी के हैं क्योंकि विश्व के बारे में वाइट हाउस का दृष्टिकोण बहुत ही जटिल है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दकशों से इस्लामी गणतंत्र ईरान के संबन्ध उन देशों के साथ विस्तृत होते जा रहे हैं जो पश्चिम विशेषकर अमरीका की विस्तारवादी नीतियों के विरोधी हैं। यही कारण है कि वेनेज़ोएला सहित लैटिन अमरीका के कई देशों के साथ ईरान के संबन्ध बहुत मैत्रीपूर्ण हैं। क्यूबा, निकारागुआ और बुलीविया जैसे देश जिनका साम्राज्यवाद के विरुद्ध संघर्ष में लंबा इतिहास रहा है उनके साथ ईरान लंबे समय से सहकारिता करता आ रहा है।