दुनिया

ईरान और रूस के बीच 40 अरब डालर के बड़े समझौते हुए : रिपोर्ट

ईरान के पेट्रोलियम मंत्री जवाब औजी ने बताया है कि ईरान और रूस के बीच सहमति बन गई है कि कुछ ही महीनों के भीतर 40 अरब डालर के समझौते किए जाएंगे।

बी2बी सम्मेलन औज्ञ दोनों देशों के संयुक्त आर्थिक सहयोग कमीशन के प्रमुखों की बैठक के समापन पर पत्रकारों से बातचीत में ईरान के पेट्रोलिय मंत्री का कहना था कि बहुत महत्वपूर्ण घटना हुई है कि ईरान की 27वीं इंटरनैश्नल आयल एग्ज़ीबिशन में रूस के उप राष्ट्रपति और उप प्रधानमंत्री ने हिस्सा लिया।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में 1500 ईरानी और 200 से अधिक विदेशी कंपनियां शामिल हैं और इनमें रूसी कंपनियों की भी बड़ी संख्या है।

पेट्रोलियम मंत्री का कहना था कि आज तेल और गैस के साथ ही ऊर्जा के बड़े क्षेत्रों में दोनों ही देशों के पास अपार क्षमताएं हैं और तेल, गैस तथा पेट्रोकेमिकल पदार्थों के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग तेज़ी से बढ़ रहा है। औजी ने कहा कि कई समझौते हो चुके हैं और कुछ सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर हुए हैं।

औजी ने कहा कि ईरान और रूस इलाक़े के बड़े देश हैं और दोनों को ही पश्चिमी देशों की पाबंदियों का सामना है, इन हालात में हम एक दूसरे की मदद से पाबंदियों को नाकाम बना सकते है। उन्होंने कहा कि रूस और ईरान में दोनों देशों के अधिकारियों की लगातार बैठकें हो रही हैं जिनकी नतीजे में समझौते हो रहे हैं।

पेट्रोलियम त्री ने बताया कि तेल व गैस फ़ील्ड डेवलप करने के क्षेत्र में रूस की बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं। उनका कहना था कि एनर्जी के साथ ही नालेज बेस्ड कंपनियां, कस्टम ड्युटी, व्यापार और उद्योग के मैदानों में भी दोनों देशों के बीच कई समझौते हुए हैं।