दुनिया

ईरानी सेना के एक ट्रेलर ने ही इस्राईल के उड़ाए होश : वीडियो

इस्राईली समाचार पत्र टाइम्स ऑफ़ इस्राईल का कहना है कि ईरानी सेना ने ज़ायोनी नौ सैनिक अड्डे पर सांकेतिक हमले का किया है।

ईरानी सेना का संयुक्त सैन्य अभ्यास 1401, या ज़हरा नारे के साथ 29 दिसम्बर 2022 को शुरू हुआ था। यह सैन्य अभ्यास, ईरान के दक्षिण पूरब में मकरान तटीय इलाक़े में हो रहा है, जो होरमुज़ स्ट्रेट के निकट स्थित है। इस बीच मीडिया में प्रकाशित तस्वीरों और आंकड़ों का हवाला देते हुए, एक ज़ायोनी समाचार पत्र ने लिखा है कि ” ज़ुल्फ़िक़ार 1401″ सैन्य अभ्यास के दौरान ईरानी सेना ने मकरान तटीय इलाक़े में इस्राईली सेना के डमी सैन्य अड्डे पर हमला किया है।

ज़ायोनी समाचार पत्र “टाइम्स ऑफ़ इस्राईल” ने शनिवार शाम को एक रिपोर्ट में सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा प्रकाशित तस्वीरों और सूचनाओं का हवाला देते हुए लिखा कि ईरानी सेना द्वारा हाल के सैन्य अभ्यासों में, एक हमला किया गया था जिसमें अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के दक्षिण में स्थित इलियट बंदरगाह की डमी तैयार की गई थी।

टाइम्स ऑफ़ इस्राईल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ईरानी सेना की इस्राईल को यह एक स्पष्ट चेतावनी है। ज़ुल्फ़िक़ार 1401 सैन्य अभ्यास के दौरान ईरानी रॉकेटों से लैस ड्रोन विमानों ने डमी के तौर पर तैयार किए गए इस्राईली नौसेना के सबसे बड़े सैन्य अड्डे को सेकेंडों तबाह कर दिया। इस्राईली जानकारों का यह भी मानना है कि ईरानी सेना का सैन्य अभ्यास इतना ज़्यादा शक्तिशाली है कि इसको लेकर तेलअवीव में बैठे ज़ायोनी अधिकारियों की रात की नींदें उड़ी हुई हैं। उनका मानना है कि यह तो ईरानी सेना का ट्रेलर है, तो इतना घातक है तो पूरी फिल्म कितनी ताक़तवर होगी। बता दें कि ज़ुल्फ़िक़ार 1401 सैन्य अभ्यास में थल सेना की कई युनिटें, एयर डिफेंस फ़ोर्स के कई सिस्टम और नौसेना की युद्धक नौकाएं और जहाज़ शामिल हैं।