दुनिया

ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान की सऊदी समकक्ष से मुलाक़ात हुई!

इस्लामी गणराज्य ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि जार्डन की यात्रा के दौरान उनकी मुलाक़ात सऊदी अरब के विदेश मंत्री फ़ैसल बिन फ़रहान से हुई।

ईरान और सऊदी अरब के बीच कई क्षेत्रीय मामलों में मतभेद पाया जाता है और दोनों देशों के बीच इस समय कूटनैतिक संबंध नहीं है मगर कुछ महीनों से दोनों देशों के बीच बग़दाद में वार्ता के कई दौर हुए हैं।

अब जार्डन में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मुलाक़ात को एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।

विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान बग़दाद सहयोग व साझेदारी सम्मेलन-2 में भाग लेने के लिए जार्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे थे। इस सम्मेलन में मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह अलसीसी, इराक़ के प्रधानमंत्री अलसूदानी सहित कई देशों के नेता पहुंचे थे। सऊदी अरब ने इस सम्मेलन के लिए अपने विदेश मंत्री को भेजा था।

विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने लिखा कि मैंने जार्डन में आयोजित होने वाली बग़दाद-2 कान्फ़्रेंस में हिस्सा लिया और हमने इराक़ के भरपूर समर्थन पर ताकीद की और इस सम्मेलन के इतर सऊदी विदेश मंत्री से भी मुलाक़ात हुई।

विदेश मंत्री ने बताया कि इस यात्रा में ओमान, क़तर, कुवैत जार्डन और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों से मुलाक़ातें हुईं।