दुनिया

ईरानी राष्ट्रपति ने तुर्किये के राष्ट्रपति से कहा-ग़ज़्ज़ा में किसी भी प्रकार से अमरीका का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए!

ईरान का मानना है कि बिना किसी विदेशी विशेषकर अमरीकी हस्तक्षेप के ग़ज़्ज़ा वाले अपने भविष्य के स्वयं निर्धारण के ज़िम्मेदार हैं।

राष्ट्रपति रईसी का कहना है कि ग़ज़्ज़ा में किसी भी प्रकार से अमरीका का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ग़ज़्ज़ावासियों को हमास के माध्यम से अपने भविष्य के निर्धारण का पूरा अधिकार है। एसे में अमरीका को वहां पर हस्तक्षेप का कोई अधिकार नहीं है।

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने यह बात तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान के साथ टेलिफोन वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि अमरीका, ग़ज़्ज़ावासियों का हत्यारा है। ग़ज़्ज़ा के भविष्य को लेकर अमरीका का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप, फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध उसके अत्याचारों का ही एक भाग है। ईरान के राष्ट्रपति का कहना था कि ग़ज़्ज़ा के अत्याचारग्रस्त फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध अवैध ज़ायोनी शासन के अत्याचारों में अमरीका उसका सहयोगी रहा है।

इस टेलिफोनी वार्ता में तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने इस्लामी गणतंत्र ईरान और तुर्किये को इस्लामी जगत के दो महत्वपूर्ण देश बताया। उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि दोनो देशों के बीच संयुक्त सहयोग, इस्लामी देशों के बीच एक आदर्श के रूप में होना चाहिए।