खेल

ईरानी पैरा एथलीट ने जैवलिन थ्रो का विश्व रिकार्ड बनाया

ईरान के पैरा एथलीट ने जैवलिन थ्रो का विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लिया।

ट्रैक और फ़ील्ड के दसियों पैरा एथलीट्स अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले रविवार को पेरिस में शुरु हुए हैं जो 17 जुलाई तक जारी रहेंगे।

इन मुक़ाबलों में 103 देशों के 1206 एथलीट्स ने भाग लिया जिनमें से हर विभाग की पहली चार पोज़ीशन हासिल करने वालों को पेरिस पैराओलंपिक में भाग लेने का टिकट मिल जाएगा।

ईरान से जैवलिन थ्रो में दो ग्रुपों ने भग लिया जिनमें एक ग्रुप में युद्ध के दौरान अपंग हो जाने वाले एथलीट शामिल थे जबकि दूसरे ग्रुप में प्राकृतिक रूप से अपंग और अंधे खिलाड़ी थे।

जैवलिन थ्रो में टोक्यो के पैराओलंपिक 2020 के सिलवर मेडलिस्ट अमानुल्लाह पापी ने इन अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबलों में ईरान को पहला स्वर्ण पदक दिलाया और साथ ही उन्होंने 50.09 मीटर का फ़ासा दर्ज कराते हुए एक नया अंतर्राष्ट्रीय कीर्तिमान भी बनाया।

एफ़-57 क्लास में अमानुल्लाह का मुक़ाबला दुनिया के 11 पैरा एथलीट्स से था जिनका संबंध ब्राज़ील, तुर्किए, थाईलैंड, केन्या, क्यूबा, केपवर्ड, लिथुआनिया, इंडोनेशिया, फ़्रांस, उज़्बेकिस्तान और सेनेगल से था।

अमानुल्लाह ने स्वर्ण पदक हासिल करने के साथ फ़्रांस के पैराओलंपिक मुक़ाबलों के लिए टिकट भी हासिल कर लिया।