दुनिया

ईरानी ड्रोन विमानों ने दुश्मनों के ठिकानों के परखचे उड़ाये

ईरानी सेना के एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अली रज़ा सबाही फ़र्द ने कहा कि ड्रोन अभ्यास ने सफलतापूर्वक ऐसे ऑपरेशन पूरे कर लिए हैं जो दुनिया में अभूतपूर्व हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना के वायु रक्षा बल के कमांडर “ब्रिगेडियर जनरल अली रज़ा सबाही फ़र्द” ने शनिवार को एक बयान जारी करके वायु सेना द्वारा अंजाम दिए गए सफलतापूर्वक ड्रोन अभ्यास पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे आधुनिक ड्रोन विमानों ने ऐसे ऑपरेशनों को कामयाबी के साथ पूरा किया है कि जो दुनिया में अभूतपूर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान की रक्षा शक्ति अब इस स्तर पर पहुंच गई है कि दुनिया की कोई ताक़त देश पर हमला करने की कल्पना भी नहीं कर सकती।

ब्रिगेडियर जनरल अली रज़ा सबाही फ़र्द ने अपने बयान में कहा कि युवाओं के साहस और दृढ़ संकल्प के कारण ईरान आज इस मुक़ाम तक पहुंचा है। ईरान का सैन्य ड्रोन अभ्यास-1401 पिछले गुरुवार को कामयाबी के साथ समाप्त हो गया। इस अभ्यास में सेना और वायु रक्षा बेस ख़ातेमुल अंबिया की चार प्रमुख इकाइयों ने भाग लिया। अभ्यास के दौरान, ड्रोन ने दुश्मन के कल्पित लक्ष्यों पर सफलतापूर्वक हमला किया। इस अभ्यास में सभी प्रकार के दुश्मन के ठिकानों को विभिन्न तरीक़ों से निशाना बनाया जाना था, जिसको नवीनतम तकनीकों से तैयार किए गए ड्रोन विमानों ने कामयाबी के साथ अपने लक्ष्यों को निशाना बनाया।