दुनिया

ईरानी इस्लामी क्रांति का भविष्य अतीत से ज़्यादा उज्जवल है : इमाम जुमा, आयतुल्लाह ख़ातमी

तेहरान के इमाम जुमा ने कहा है कि इस्लामी क्रांति का भविष्य अतीत से ज़्यादा उज्जवल है। उन्होंने कहा कि दुश्मनों द्वारा की जाने वाली साज़िशें कभी भी इस्लामी क्रांति के बढ़ते हुए क़दमों को नहीं रोक सकतीं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, तेहरान के अस्थायी इमाम जुमा आयतुल्लाह सैयद अहमद ख़ातमी ने हालिया दिनों में देश में होने वाले दंगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ईरान के दुश्मनों ने हमारे राष्ट्र के संबंध में बड़ी-बड़ी साज़िशों को तैयार कर रखा था लेकिन उनके सारे षड्यंत्र मिट्टी में मिल गए। उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र को लेकर दुश्मन जो सपने देख रहा था वह एक झटके में ही चकनाचूर हो गए। आयतुल्लाह ख़ातमी ने कहा कि ईश्वर की कृपा से दुश्मन अपने किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में पूरी तरह विफल हो गया। उन्होंने कहा कि जब-जब दुश्मन ने इस्लामी क्रांति के ख़िलाफ़ आग भड़काने की कोशिश की है तब-तब अल्लाह ने उस आग को बुझाया है। आयतुल्लाह ख़ातमी ने कहा कि जब तक हम अपने धर्म और इस्लामी क्रांति के प्रति पूरी दृढ़ता के साथ खड़े रहेंगे तब तक दुश्मनों की साज़िशें और उनके द्वारा ईरानी राष्ट्र पर किए जाने वाले अत्याचारों का सिलसिला जारी रहेगा।

तेहरान के अस्थायी इमाम जुमा ने कहा कि हमे दुश्मनों की हर साज़िश का मुक़ाबला करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिरोध इस्लामी जगत की ऐसी विशेषताओं में से है कि वह उसके माध्यम से दुश्मनों की सारी साज़िशों का मुक़ाबला कर सकते हैं। आयतुल्लाह ख़ातमनी ने कहा कि ईरानी राष्ट्र न केवल इन षडयंत्रों मुक़ाबले में थका नहीं है बल्कि वह थकावट को ही थका देगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका, जिसके अपराधों और अत्याचारों के बारे में पूरी दुनिया अच्छी तरह से जानती है, उसने भी पिछले एक महीने में दंगाइयों का समर्थन करने के लिए अपनी सारी शक्ति का इस्तेमाल किया। लेकिन देश की मोमिन जनता के मज़बूत इरादों के सामने वह भी थक हार कर बैठ गया। जबकि उसकी साज़िशें लगातार जारी हैं।