भारत छोड़कर विदेश में बस जाने वाले करोड़पतियों की संख्या इस साल पिछले साल से कम रहने का अनुमान है. ताजा रिपोर्ट बताती है कि सबसे ज्यादा पलायन चीन से होगा.
इस साल भारत के 6,500 करोड़पति देश छोड़कर चले जाएंगे. पिछले साल के मुकाबले यह संख्या कम है. 2022 में 7,500 करोड़पतियों ने भारत छोड़ा था. यह जानकारी ब्रिटिश कंपनी हेनली एंड पार्टर्नस की सालाना हेनली प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2023 से मिली है. यह कंपनी अपना देश छोड़कर कहीं और रहने की चाहत रखने वाले धनपतियों को सेवाएं देती हैं.
हेनली रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया और दुबई इन धनपतियों की पहली और दूसरी पसंद हैं, जबकि सिंगापुर, अमेरिका और यूरोप के देश भी बहुत से लोगों की सूची में हैं.