दुनिया

इस समय ग़ज़्ज़ा के बड़ी मानवीय त्रासदी का सामना, घायलों का इलाज करने से रोक रही है आतंकी इस्राईली सेना : रिपोर्ट

अवैध आतंकी इस्राईली शासन की सेना द्वारा गज़्ज़ा पर किए जाने वाले पाश्विक हमलों के कारण इस समय ग़ज़्ज़ा के बड़ी मानवीय त्रासदी का सामना कर रहा है। इस बीच ग़ज़्ज़ा के ज़्यादातर अस्पताल किसी भी तरह की सेवा प्रदान करने की स्थिति में नहीं रह गए हैं।

समाचार चैनल अलजज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक़, ग़ज़्ज़ा का अलऊदा अस्पताल जो कई दिनों से आतंकी इस्राईली सेना की घेराबंदी में है, उसके निदेशक “अहमद महना” ने मानवीय संस्थानों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से अस्पताल के रोगियों की मदद के लिए तुरंत कार्यवाही करने का आह्वान किया। महना ने कहा कि ज़ायोनी सेना के टैंकों ने पिछले सप्ताह से अस्पताल को घेर लिया था और अस्पताल के लिए पानी, भोजन और दवाएं बंद कर दी थीं। अस्पताल के निदेशक का कहना है कि “इस तथ्य के बावजूद कि जबालिया के इस अस्पताल में दर्जनों मरीज़ और उनके सहयोगी मौजूद हैं, हम विनाशकारी स्थिति देख रहे हैं।

इस बीच उत्तरी ग़ज़्ज़ा में “कमाल उदवान” अस्पताल के प्रमुख “अहमद अलकलहूत” ने सोमवार को बताया कि “ज़ायोनी सेना द्वारा ग़ज़्ज़ा की निरंतर घेराबंदी से अस्पताल की स्थिति बहुत परेशान करने वाली हो गई है। अस्पताल के प्रमुख, ने कहा कि “इस्राईली सेना अस्पताल में प्रवेश करने या वहां से बाहर निकलने वाले किसी भी व्यक्ति को निशाना बना रही है। अलकहलूत बताते हैं कि आईसीयू में तीन हज़ार घायल हैं कि जिसमें ज़्यादातार संख्या बच्चों की है, अगर यही स्थिति जारी रही तो अस्पताल में भर्ती बच्चों का जीवन ख़तरे में पड़ जाएगा। बता दें कि आतंकी इस्राईली सेना के हमले में अब तक गज़्ज़ा में शहीद होने वालों की संख्या 18,500 पहुंच चुकी है। इनमें ज़्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।