विशेष

इस फ़िल्म में सुहागरात का एक सीन है, राजा बिना फॉरप्ले किए रानी में प्रवेश कर देता है, इससे…

Kranti Kumar
@KraantiKumar
1996 में Mira Nair की चर्चित फिल्म “KAMASUTRA” भारत में रिलीज हुई थी.

इस फ़िल्म में सुहागरात का एक सीन है. राजा बिना फॉरप्ले किए रानी में प्रवेश कर देता है, इससे रानी को काफी दर्द सहना पड़ता है.

इस सीन की चर्चा इसलिए कर रहा हूँ क्यों कि भारत में बहुत से Sexologist का कहना है पहली रात हनीमून नही जबर्दस्ती होती है.

Image

अभी कुछ दिनों पहले एक डॉक्टर का वायरल वीडियो देखा मैंने : डॉक्टर का कहना है पहली रात सेक्स नही करना चाहिए. खासकर कर अरेंज मैरिज में लड़की लड़का एक दूसरे को जानते नही हैं.

लड़की ने भले शादी के लिए राजी हो गयी है लेकिन अभी उसके मन में वो भावनाएं नही जागी हैं और ना वो प्रेम पैदा हुआ है.

लडको को जल्दबाजी होती है, ऐसा वो शरीर के आकर्षण के कारण करते हैं. पत्नी को पहले मानसिक रूप से तैयार होने देना चाहिए.

भले ही आप हनीमून में उसके साथ जबर्दस्ती करते हैं लेकिन वो मन से तैयार नही है और ना ही वो एन्जॉय करती है.

 

Image

Kranti Kumar
@KraantiKumar
B-टीम का भारत में लंबा इतिहास रहा है. मुंबई में वामपंथी आंदोलन से निपटने के लिए इंदिरा गांधी ने शिवसेना को B-टीम बनाकर आगे किया.

पंजाब में अकालियों से लड़ने के लिए जरनैल सिंह भिंडरावाले का इस्तेमाल किया.

RSS कभी खुद आंदोलन नही करता. वो भी B-टीम बनाकर आगे करता है. 1949 में संविधान का विरोध करने के लिए RSS ने करपात्री महाराज को आगे, इस महाराज ने रामलीला मैदान में संविधान के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया,

और डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर अपमानित किया.

1990 के बाद मंडल कमीशन, OBC आरक्षण और बहुजन नेताओं ने राजनीति को प्रभावित किया.

Image

RSS और BJP ने BSP और SP की राजनीतिक सामाजिक एकता को तोड़ा. बहुजन राजनीति को कमजोर करने के लिए. OBC SC ST नेताओं को छोटे छोटे दल बनाने में मदद की,

ताकि ये छोटे छोटे दल RJD BSP और SP का वोट काटकर कमजोर करें.

2019 का लोकसभा हारने के बाद RSS BJP ने पहले प्लान A : बाबा रामदेव को UPA-2 से लड़ने के लिए आगे किया. प्लान A फेल हो जाने के बाद प्लान B : अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल को आगे किया.

अब बिहार में RJD का वोट काटने के लिए जनसुराज पार्टी के प्रशांत किशोर पांडे को आगे किया जा रहा है. अहंकारी केजरीवाल की तरह प्रशांत किशोर पांडेय भी RSS का छोटा रिचार्ज है.