Kranti Kumar
@KraantiKumar
1996 में Mira Nair की चर्चित फिल्म “KAMASUTRA” भारत में रिलीज हुई थी.
इस फ़िल्म में सुहागरात का एक सीन है. राजा बिना फॉरप्ले किए रानी में प्रवेश कर देता है, इससे रानी को काफी दर्द सहना पड़ता है.
इस सीन की चर्चा इसलिए कर रहा हूँ क्यों कि भारत में बहुत से Sexologist का कहना है पहली रात हनीमून नही जबर्दस्ती होती है.
अभी कुछ दिनों पहले एक डॉक्टर का वायरल वीडियो देखा मैंने : डॉक्टर का कहना है पहली रात सेक्स नही करना चाहिए. खासकर कर अरेंज मैरिज में लड़की लड़का एक दूसरे को जानते नही हैं.
लड़की ने भले शादी के लिए राजी हो गयी है लेकिन अभी उसके मन में वो भावनाएं नही जागी हैं और ना वो प्रेम पैदा हुआ है.
लडको को जल्दबाजी होती है, ऐसा वो शरीर के आकर्षण के कारण करते हैं. पत्नी को पहले मानसिक रूप से तैयार होने देना चाहिए.
भले ही आप हनीमून में उसके साथ जबर्दस्ती करते हैं लेकिन वो मन से तैयार नही है और ना ही वो एन्जॉय करती है.