विशेष

इस तस्वीर को बनाने वाले बंदे को 21 तोपों की सलामी

Kranti Kumar
@KraantiKumar
इस तस्वीर को बनाने वाले बंदे को 21 तोपों की सलामी.

राजामौली ने जानबूझकर मूलनिवासियों को अपनी फ़िल्म बाहुबली में खलनायक दिखाया.

राजामौली ब्राह्मण या क्षत्रिय नही हैं. उनके पिता कम्मा हैं और माता कापू जाति से हैं. दोनों किसान जातियां हैं. लेकिन जातीय क्रम में दोनों जातीय के लोग खुद को उच्च मानते हैं और दलित और आदिवासियों को नीच.

किसान और पशुपालक जातियों का बड़े पैमाने पर मध्यकाल में Sanskritization किया गया. उन्हें दलितों और आदिवासियों को नीच और अछूत मानने का विशेषाधिकार दिया गया.

इसीलिए किसान पशुपालक जाति का निर्माता निर्देशक Asuran, Karnan, Kaala, Sarpatta Parambarai, Thangalaan, Jay bhim, Maamannan आदि जैसी फ़िल्म नही बना सकते.

ऐसी फिल्में केवल Pa Ranjith, Meri Selvaraj और Vetrimaran जैसे लड़ाकू निर्देशक ही बना सकते हैं.


Kranti Kumar
@KraantiKumar
आरथी स्थानीय देवी देवता है. भारत के अलग अलग भू-भागों में अलग अलग काल खंडों में मूलनिवासी स्थानीय देवी देवताओं की पूजा करते थे.

आज भी ग्रामीण इलाकों और आदिवासी अंचलों में स्थानीय देवताओं की पूजा होती है.

Thangalaan फ़िल्म में आरथी जल जंगल ज़मीन की रक्षक है. खनिज संपदा की रक्षक है.

स्थानीय देवी देवताओं का बड़े पैमाने पर Sanskritization किया गया है. अब वे HINDU धर्म का अभिन्न अंग बन चुके हैं.

500 BC पहले क्या हमारा कोई पर्व नही था. उत्साह नही था. हमारे देवी देवता नही थे. हमारे संस्कृति सभ्यता में कोई रंग नही था ?

Photo : Malavika Mohanan as आरथी, Thangalaan Movie.