देश

इस गैंग की बीमारी लाइलाज है : मोदी के मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा-हिंदुओं को सिर्फ़ और सिर्फ़ झटके वाला मीट खाना चाहिए!

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हिंदुओं को ‘हलाल मांस खाना छोड़ देना चाहिए. उन्हें सिर्फ और सिर्फ झटके वाला मीट खाना चाहिए.’

बीजेपी नेता ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में समर्थकों से कहा कि वे इस बात की प्रतिज्ञा लें कि वे अब से हलाल मांस खाकर अपना ‘धर्म भ्रष्ट’ नहीं करेंगे.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं उन सभी मुस्लिमों की प्रशंसा करता हूं, जिन्होंने तय किया है कि वे सिर्फ हलाल मांस ही खाएंगे. अब हिंदुओं को भी अपनी धार्मिक परंपराओं के प्रति इसी तरह की प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए. मुस्लिम समुदाय में झटके का मांस खाना प्रतिबंधित है. इस वजह से वे सिर्फ हलाल मीट ही खाते हैं.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी ‘हिंदू जानवर की बलि देते हैं, तो वे एक ही झटके में मारते हैं. झटका ही असल हिंदू तरीका है, इसलिए हिंदुओं को हलाल मांस खाकर खुद को भ्रष्ट नहीं करना चाहिए. उन्हें हमेशा झटका मांस ही खाना चाहिए.’

गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि ऐसे बूचड़खाने स्थापित करने की जरूरत है जहां झटका मीट मिलता हो.

इससे पहले गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खत लिखकर खाने की चीज़ों के पैकेजिंग को हलाल सर्टिफ़ाई करने पर बैन लगाने की बात कही थी.

बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने हलाल सर्टिफ़ाई प्रोडक्ट्स पर बैन लगाने का फ़ैसला किया.इसके बाद से हलाल और झटका मीट को लेकर बहस छिड़ गयी है.

 

गिरिराज बोले-हिंदू हलाल नहीं झटका मटन खाएं:दरभंगा में बलि प्रथा रोकने पर कहा-बकरीद पर पशु प्रेमियों की जुबान क्यों नहीं खुलती

गिरिराज सिंह ने हिंदुओं से हलाल मांस नहीं खाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को हलाल नहीं झटका वाला मटन खाना चाहिए। जैसे मुस्लिम अपने धर्म का पालन करते हुए हलाल मांस खाते हैं, वैसे भी हिंदुओं को अपने धर्म का पालन करना चाहिए।