धर्म

इस्लाम धर्म क़ुबूल करके मुसलमान बनी अभिनेत्री दीपिका ने रमज़ान उल मुबारक पर शेयर करी इफ्तार की फ़ोटो

नई दिल्ली:बॉलीवुड जगत की एक शादी पिछले दिनों काफी चर्चाओं में रही थी कुछ लोगों ने उसे लव जिहाद से परिभाषित किया था क्योंकि अभिनेत्री दीपिका ककड़ ने अभिनेता शुऐब इब्राहीम से इस्लाम धर्म क़ुबूल करके निकाह किया था।

रमज़ान उल मुबारका के पवित्र महीने में दीपिका इन दिनों टीवी इंडस्ट्री से दूर अपनी फैमिली के साथ वक्त बि‍ता रही हैं. उन्होंने पति शोएब के परिवार के साथ रमजान के दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

A post shared by shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक लंबे समय तक लिव‍इन रिलेशन में रहने के बाद दीपिका ने शोएब से शादी के लिए अपना धर्म बदला लिया था. शादी के बाद दीपिका कक्कड़ ने अपना नाम फैजा रख लिया था।

इस्लामिक रीति रिवाज से शादी करने और धर्म बदलने को लेकर सोशल मीड‍िया पर काफी चर्चा हुई थी. बाद में एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा था कि उन्हें अपने फैसले पर गर्व है. बकौल एक्ट्रेस, इस फैसले में मेरा परिवार मेरे साथ है. यह मेरी जिंदगी का निजी मामला है. किसी को इसमें दखल देने की अनुमति नहीं है।

A post shared by shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

दीप‍िका और शोएब के जोड़े को ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों ही रोल में फैंस पसंद करते हैं. रमजान से पहले न्यूली वेड कपल ने शादी के बाद पहली होली को भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की फोटो शेयर की थी।

वैसे होली की तस्वीरों पर दीपिका और शोएब को ट्रोल भी किया गया था. होली के बाद दोनों ने हाजी अली की दरगाह पर भी माथा टेका था।बता दें, टीवी कपल की 22 फरवरी को शादी यूपी के मौदाहा गांव में हुई, जहां शोएब का पैतृक घर है.