केरल से कथित रूप से ग़ायब हुई और इस्लाम धर्म अपनाने वाली लड़कियों की कहानी पर बनीं फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर विवाद बढ़ता जा रहा है. ये फ़िल्म 5 मई को रिलीज़ होनी है.
फ़िल्म का ट्रेलर 4 दिन पहले रिलीज़ हुआ है और इसे अब तक 1.4 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.
केरल से 32 हज़ार लड़कियों के लापता होने का दावा करने वाली इस फ़िल्म ने राजनीति और समाज को भी दो धड़ों में बांट दिया है.
एक धड़ा फ़िल्म को प्रोपेगैंडा कहकर ख़ारिज कर रहा है तो दूसरा धड़ा इसे केरल की वो ज़मीनी सच्चाई बता रहा है जिस पर अभी तक खुलकर बात नहीं हुई थी.
मूवी 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर जारी..
……… ….. ……………… ….इस हिंदी फिल्म में लड़की के शालिनी से फातिमा बनने तक का सफर फिल्माया गया है, पांच मई को फिल्म होगी रिलीज
भारत में फिल्म 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर जारी
हो गया है, दावा है इस फिल्म को देख दर्शको… pic.twitter.com/1jcL8InlLt— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 26, 2023