दुनिया

इस्लामी गणतंत्र ईरान के परमाणु कार्यक्रम के ख़िलाफ़ इस्राईल की आतंकवादी योजनाएं : रिपोर्ट

इस्लामी गणतंत्र ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी ने कहा है कि इस्राईल ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के ख़िलाफ़ आतंकवादी योजनाएं बना रहा है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी ने कहा कि ईरान की सभी परमाणु गतिविधियां अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के नियमों के अनुसार संचालित की जा रही हैं और यह आईएईए इन गतिविधियों की पूरी निगरानी कर रहा है। मोहम्मद इस्लामी ने यह भी कहा कि ईरान ने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर किए हैं और इस समझौते का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी, आईएईए को कभी भी ईरान की परमाणु संयंत्रों का निरीक्षण करके दौरान नियमों के उल्लंघन का कोई सबूत नहीं मिला है।

ईरान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के ख़िलाफ़ झूठ और भ्रम पैदा करने के पीछे इस्राईल का हाथ है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों से अवैध ज़ायोनी शासन ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रमों के बारे में इस तरह का दुष्प्रचार करता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस्राईल स्वयं एक अवैध और आतंकवादी शासन है। वह बिना रोक-टोक के अमेरिकी समर्थन के साथ परमाणु हथियारों की लगातार संख्या बढ़ाता जा रहा है। मोहम्मद इस्लामी ने कहा कि ऐसे अवैध शासन को ईरान पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्राईल लगातार ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु कार्यक्रम के ख़िलाफ़ आतंकवादी योजनाएं बना रहा है।