इस्राएल के पास दुनिया की सबसे बेहतरीन संसाधन वाली सेना है, जिसे अमेरिका का भरपूर सहयोग और समर्थन हासिल है. दूसरी तरफ हमास है जिसके पास उच्च प्रशिक्षित हथियारबंद गुट और इलाके के शक्तिशाली देशों के मदद की ताकत है.
इस्राएल पर हमास के 7 अक्टूबर के हमलेके बाद दोनों के बीच संघर्ष के कई मोर्चे खुल गए हैं. एक बार जरा दोनों की ताकत पर नजर डालते हैं.
इस्राएल डिफेंस फोर्सेस
इस्राएल डिफेंस फोर्सेस यानी आईडीएफ के पास 169,500 सैनिक और अधिकारी हैं. ब्रिटेन की इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटजिक स्टडीज (आईआईएसएस) के मुताबिक इनमें केवल थल सेना के पास ही करीब 126,000 सैन्यकर्मी हैं.
इनके अतिरिक्त इस्राएल के पास 400,000 रिजर्व सैनिक हैं. हमास के हमले के बाद इनमें से 360,000 सैनिकों को काम पर बुला लिया गया है.
तकनीकी रूप से बेहद उन्नत हथियार
इस्राएल के पास तकनीकी रूप से दुनिया का सबसे उन्नत सुरक्षा तंत्र मौजूद है इनमें ‘आयरन डोम’ एंटी मिसाइल सिस्टम भी शामिल है. आईआईएसएस का कहना है कि इस्राएल के पास 1300 टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां, 345 लड़ाकू विमान और बड़ी संख्या में तोप, ड्रोन और उन्नत पनडुब्बियां हैं.
इस्राएल को परमाणु हथियार वाला देश घोषित नहीं किया गया है लेकिन उसके पास परमाणु हथियारों की मौजूदगी के कयास भी लगते रहे हैं. आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन ने इन परमाणु हथियारों की संख्या 90 के करीब आंकी है.
अमेरिका की मदद
अमेरिका फिलहाल इस्राएल को हर साल 3.8 अरब डॉलर का सैन्य सहयोग देता है. 10 साल के लिए हुआ यह करार 2028 तक चलेगा. अमेरिका ने इस्राएल को गोला बारूद की आपूर्ति बढ़ा दी है. इसके अलावा किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए अपने दो विमानवाहक युद्धपोतों का बेड़ा उनके सहयोगी जहाजों के साथ पूर्वी भूमध्यसागर में तैनात कर दिया है. यूएसएस आइजेनहावर और यूएसएस जेराल्ड फोर्ड दुनिया के सबसे बड़े जंगी जहाज हैं, इन्हें ना सिर्फ हमास बल्कि उसके सहयोगी ईरान और हिज्बुल्ला को ध्यान में रखते हुए यहां तैनात किया गया है.
ब्रिटिश डिफेंस एनालिसिस फर्म जेन्स का कहना है कि अमेरिकी विमानवाहक पोत कई छोटे छोटे जहाजों के साथ यात्रा करते हैं जिनमें, विध्वंसक, क्रूजर, पनडुब्बी और सपोर्ट वेसल शामिल हैं. इनकी सैन्य क्षमताएं काफी ज्यादा हैं. इनसे बैलिस्टिक मिसाइल प्रोटेक्शन, कमांड एंड कंट्रोल, मानवीय सहायता, सुरक्षित बाहर निकालने और आपदा राहत जैसी सेवाएं मिलती हैं.
अल कासिम ब्रिगेड
हमास ने बीते कई सालों की मेहनत से अपने हथियारों को अलग अलग आयाम में विकसित किया है. इसकी हथियारबंद सेना का नाम अल कासिम ब्रिगेड है जिसमें आईआईएसएस के मुताबिक 15000 लोग हैं. हालांकि अरब मीडिया ने यह संख्या 40,000 बताई है. इनके पास भारी हथियार हैं जिनका स्रोत मध्यपूर्व के देश हैं. इनमें प्रमुख रूप से ईरान, सीरिया और लीबिया शामिल हैं.हमासके पास चीन और दूसरे कुछ देशों के हैंड गन और असॉल्ट राइफल भी मौजूद हैं.
इनके अतिरिक्त हमास के पास स्थानीय स्तर पर बनने वाले इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव, पर्याप्त संख्या में ड्रोन, माइंस, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, ग्रेनेड लॉन्चर और मोर्टार शेल हैं जिन्हें लंबे समय तक रखा जा सकता है. हालांकि इनकी संख्या के बारे में पक्के तौर पर जानकारी नहीं है. हमास के ज्यादातर रॉकेट स्थानीय तौर पर बनाए गए हैं और उनकी
तकनीक बहुत उन्नत नहीं है.