दुनिया

इस्राईल पर हिज़्बुल्लाह का अब तक का सबसे बड़ा हमला, इस्राईल के कई सैनिक ढेर

हेब्रू मीडिया ने इस्राईली सेना पर लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के विध्वंसक हमले और कम से कम तीन सैनिकों के मारे जाने की सूचना दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली सूत्रों ने हिज़्बुल्लाह की ओर से उत्तरी अवैध अधिकृतक फ़िलिस्तीन में इस्राईली सेना को बड़ा नुक़सान पहुंचाए जाने की ख़बर दी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि हिज़्बुल्लाह के जवानों ने ब्रानिट छावनी पर गाइडेड मीज़ाइल से हमला किया जिसमें बड़ी संख्या में इस्राईली सैनिक मारे गये और घायल हुए हैं।

इस्राईली मीडिया ने तीन सैनिकों के मारे जाने और चार अन्य के घायल होने की बात स्वीकार की है।

इस्राईली मीडिया का कहना है कि हिज़्बुल्लाह की जवाबी कार्यवाही बहुत सटीक थी और ब्रानिट छावनी के पास मीज़ाइल हमले में पैदल सेना के तीन जवान मारे गये।

हेब्रू मीडिया ने स्वीकार किया है कि हिज़्बुल्लाह की ओर से इस्राईली सेना को अब तक के सबसे बड़े हमले का सामना हुआ है।

उधर इस्राईली समाचार पत्र येस्राइल ह्युम ने इस्राईल में लेबनान की ओर से प्रतिरोध के एक ड्रोन विमान की घुसपैठ की ख़बर दी।

सूत्रों का कहना है कि जैसे ही ड्रोन की घुसपैठ की ख़बर हुई वैसे ही सायरन बजने लगा और वहां बसे लोग भयभीत होकर छुपने के लिए इधर उधर भागने लगे।

इस्राईली सूत्रों ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की ब्रिनिट और नतूआ छावनी में फ़ायरिंग की आवाज़ भी सुने जाने की ख़बर दी है।