दुनिया

इस्राईल ने दावा किया, उसके सैनिकों ने सीरिया के भीतर 72 घंटे तक आप्रेशन किया

इस्राईल ने दावा किया है कि उसके सैनिकों ने सीरिया के भीतर 72 घंटे तक आप्रेशन किया है।

इस्राईल ने एक रिपोर्ट जारी करके दावा किया है कि विशेष सैन्य टुकड़ी ने 72 घंटे तक गोलान हाइट में सीमावर्ती बाड़ की दूसरी ओर सीरिया की सीमा के अंदर आप्रेशन किया।

इस्राईल के टीवी चैनल कान-11 की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली सैनिकों ने 72 घंटे तक गोलान हाइट्स में सीमावर्ती बाड़ की दूसरी ओर सीरिया की धरती के भीतर घुस कर 25 से अधिक टैंकों, बक्तरबंद व सैन्य गाड़ियों के साथ यह आप्रेशन अंजाम दिया।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस आप्रेशन में सैनिकों का मक़सद, सीरिया में इस्राईल के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में सड़कों को खोलना और उन लोगों के बारे में सूचना एकत्रित करना है जो इस्राईली सैनिकों पर हमला करने का इरादा रखते हैं।

इस टीवी चैनल ने गोलान हाइट्स में उक्त सैन्य आप्रेशन के समय का उल्लेख किए बिना अपनी बात जारी रखी और दावा किया कि इस्राईल की ज़मीनी सेना ने 72 घंटे तक निरंतर चलने वाले इस आप्रेशन में 25 टैंकों, बक्तरबंद गाड़ियों व सैन्य बुल्डोज़रों की मदद ली गयी।

अरब-48 वेब साइट के अनुसार ज़ायोनी सेना के एक अधिकारी ने इस रिपोर्ट में दावा किया है कि इस घुसपैठ का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में इस्राईल की उपस्थिति को साबित करना और इस बटालियन की ताक़त दिखाना है।

इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि इस्राईली सेना गोलान हाइट्स को अलग करने वाली सुरक्षा पट्टी के साथ लगे सीरिया की धरती के अंदर लगभग 2 किलोमीटर तक नियंत्रण रखती है।