दुनिया

इस्राईल ने जंगबंदी समझौते को नहीं माना, रफ़ा पर हमले का दिया अल्टीमेटम : #नेतन्याहू ने कहा-अपने नाख़ूनों से भी इस्राईल के लिए लड़ेंगे : वीडियो

इसराइली सेना का कहना है कि सोमवार के बाद से क़रीब तीन लाख लोग रफ़ाह छोड़कर मानवीय क्षेत्र की तरफ़ चले गए हैं.

सोमवार को इसराइली सेना ने रफ़ाह के लोगों से पड़ोस के इलाक़े की तरफ़ जाने के लिए कहा था.

इसराइली सेना ने समंदरी तट से लगी संकरी पट्टी अल-मवासी को मानवीय क्षेत्र घोषित किया है.

लेकिन संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यहां इतनी बड़ी तादाद में लोगों के रहने के लिए पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़, यहां न पानी की व्यवस्था है और ना ही साफ़-सफ़ाई की.

इसराइली सेना रफ़ाह में हमास लड़ाकों पर हमला करने की योजना पर आगे बढ़ रही है.

शनिवार को सेना ने रफ़ाज़ के पूर्वी इलाक़े से दसियों हज़ार अतिरिक्त लोगों से रफ़ाह छोड़ने के लिए कहा है.

वहीं इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा के कुछ इलाक़े छोड़ने का आदेश भी फ़लस्तीनी लोगों को दिया है.

लोगों के छोड़कर जाने के बाद रफ़ाह के कुछ इलाक़ों में सन्नाटा पसरा है.

रफ़ाह छोड़कर जाते लोगइमेज स्रोत,REUTERS
जिन इलाक़ों में कुछ दिन पहले तक स्थानीय लोगों और ग़ज़ा के दूसरे हिस्सों से आए शरणार्थियों की भीड़ थी वो अब पूरी तरह खाली हैं.

माना जा रहा है कि इसराइल के टैंकों ने रफ़ाह की घेराबंदी कर ली है और अब सेना आगे बढ़ सकती है.

बीते चौबीस घंटों में इसराइल ने रफ़ाह पर कई बड़े हवाई हमले भी किए हैं.

इसराइल का कहना है कि वह हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है.

Kuffiya
@Kuffiyateam
Hundreds of thousands of Palestinians forcibly evacuated the eastern and central areas of Rafah amid relentless Israeli attacks.

TIMES OF GAZA
@Timesofgaza
Nearly 2 million displaced in Gaza, and 80,000 have them have been forced to flee from Rafah to Deir Al-Balah in Central Gaza.

As the continued Israeli aggression also forces displaced civilians from the North to flee towards Deir Al-Balah, the humanitarian crisis will worsen.

Gaza Notifications
@gazanotice

In Refah today.
From the camera of journalist Hani Aburezeq. Rafah city, where 1 million Palestinians live. More than 300 thousand people left Rafah. The rest are getting ready to leave. Where they will go and how they will continue their lives is uncertain.