दुनिया

इस्राईल ग़ज़ा में हमास की सुरंगों के जाल को समुद्र के पानी में डुबोना चाहता है!

अमरीकी अख़बार वाल स्ट्रीट जरनल ने कहा है कि ज़ायोनी शासन ने बड़े पैमाने पर यह तैयार की है कि हमास के सुरंगों के जाल को भूमध्यसागर के पानी से भर दे और इस तरह हमास के सैनिक वहां से बाहर निकलने पर मजबूर हो जाएं।

इससे पहले इस अख़बार ने अपनी रिपोर्टों में यह ख़ुलासा किया था कि इस्राईली सेना ख़ास प्रकार के बमों का इस्तेमाल करके हमास की सुरंगों को ध्वस्त करने का इरादा रखती है।

वाल स्ट्रीट जरनल का कहना है कि इस्राईली सेना ने कम से कम पांच बड़े वाटर पम्प तैयार कर रखे हैं जिनकी मदद से इन सुरंगों में समुद्र का पानी भरने की योजना पूरी की जाएगी। यह वाटर पम्प एक एक किलोमीटर की दूरी पर रखे गए हैं।

यह बड़े वाटर पम्प प्रति घंटा हज़ारों घन मीटर पानी फेंकने की क्षमता रखते हैं और कुछ ही हफ़्तों के भीतर सुरंगों को पूरी तरह पानी से भर देंगे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी यह नहीं पता है कि इस्राईल क्या अपने क़ैदियों को हमास के नियंत्रण से रिहा कराने से पहले ही यह वाटर पम्प इस्तेमाल कर सकता है या नहीं।

एक इस्राईली अधिकारी ने कहा कि इस्राईली सेना कई प्रकार के उपकरणों और तकनीकों का इस्तेमाल करके हमास की ताक़त कम करने की कोशिश कर रही है।

वाल स्ट्रीट जरनल के अनुसार इस्राईल ने अमरीका को पहली बार नवम्बर में अपनी इस योजना के बारे में बताया था मगर अभी अमरीकी सरकार को यह नहीं पता कि नेतनयाहू की सरकार कब इस योजना पर अमल शुरू कर सकती है और यह भी लगता है कि अभी इस्राईली सेना ने इस बारे में अंतिम निर्णय नहीं लिया है।

इस रिपोर्ट के बारे में रोयटर्ज़ ने अमरीकी अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह तो तार्किक है कि इस्राईल इन सुरंगों को इस हालत में पहुंचा देना चाहता है कि उन्हें इस्तेमाल न किया जा सके।