दुनिया

इस्राईल को रूस ने दी बेहद ख़तरनाक धमकी

रूस का सुपरसोनिक युद्धक विमान गिरा कई लोग हताहत व घायल, इस्राईल को रूस ने दी बेहद ख़तरनाक धमकी
रूस का एक युद्धक विमान सोख़ोई 34 येस्क शहर में आवासीय इमारत पर गिर गया। यह शहर यूक्रेन के क़रीब स्थित है जबकि दूसरी ओर यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने फिर हमले किए हैं।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सोख़ोई 34 विमान जो सुपरसोनिक बमबार युद्धक विमान है अचानक तकनीकी ख़राबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया जबकि पायलट बाहर कूद कर जान बचाने में सफल रहे।

विमान चूंकि आवासीय इमारत पर गिरा इसलिए इसकी चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग लापता हैं।

इस इलाक़े के अधिकारियों ने बताया कि जिस इमारत पर विमान गिरा उसमें आग लग गई और इससे कम से कम 17 फ़्लैट्स को नुक़सान पहुंचा।

येस्क शहर यूक्रेन के मारियोपोल शहर के रूबरू स्थित है जहां रूस और यूक्रेन की भीषण लड़ाई हुई।

दूसरी ओर रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर फिर हमले किए। सोमवार को ड्रोन विमानों ने कीव में कई जगहों को निशाना बनाया। यूक्रेन का कहना है कि उसने रूस के 26 ड्रोन विमान मार गिराए।

रूस के ड्रोन हमलों से राजधानी कीव में भारी नुक़सान पहुंचा और चारों तरफ़ अफ़रा तफ़री मच गई। यूक्रेन ने यूरोप से कहा है कि उसे एयर डिफ़ेंस सिस्टम दे।

इसी बीच रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के डिप्टी चीफ़ दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि इस्राईल यूक्रेन की सामरिक मदद करना चाहता है, अगर इस्राईल ने यह क़दम उठाया तो रूस से उसके संबंध ख़त्म हो जाएंगे।

इस्राईल इससे पहले यूक्रेन के लिए सहायताएं भेज चुका है।