दुनिया

इस्राईल के हमलों के बीच हमास की जवाबी कार्यवाही भी हुई तेज़, ज़ायोनी सेना के ठिकानों पर रॉकेट और मोर्टार गोलों से हमला किया!

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने ज़ायोनी सेना के ठिकानों और ज़ायोनी बस्तियों पर रॉकेट और मोर्टार गोलों से हमला किया है।

फिलिस्तीन के जिहादे इस्लामी आंदोलन की सैन्य शाखा सराया अल-कुद्स ने घोषणा की है कि उसने पूर्वी ख़ान यूनिस में अल-जलाल मस्जिद के आसपास दुश्मनों के एक सैन्य समूह को निशाना बनाया है।

सराया अल-कुद्स ने पूर्वी खान यूनिस के अल-शैख नासिर इलाके के आसपास ज़ायोनी सैनिकों पर मोर्टार गोले से हमले की भी सूचना दी है।

ज़ायोनी शासन के मीडिया ने भी कुछ समय पहले घोषणा की थी कि ग़ज़्ज़ा के बाहरी इलाके रईम की ज़ायोनी कॉलोनी में सायरन बजने लगे हैं।

हमास आंदोलन की सैन्य शाखा अल-क़स्साम ब्रिगेड ने भी कहा कि उसने ग़ज़्ज़ा के बाहरी इलाके किसोफ़ीम के इस्राईली सैन्य अड्डे पर कम दूरी की मिसाइलों से हमला किया है।