दुनिया

इस्राईल के लिए यहिया सिनवार को तलाश करना एक चुनौती!

ग़ज़्ज़ा में हमास आंदोलन के प्रमुख यहिया अल-सिनवार को ढूंढना इस्राईली सेना के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। यहिया अल-सिनवार को अल-अक्सा तूफ़ान का मास्टरमाइंड माना जाता है।

ज़ायोनी सेना को ग़ज़्ज़ा में प्रवेश किए हुए कई हफ्ते हो गए हैं और वह ग़ज़्ज़ा में हमास नेता यहिया अल-सिनवार का पता लगाने के अपने निरंतर प्रयासों में विफल रही है लेकिन अब उसने घोषणा की है कि उसके सैनिकों को यहिया अल-सिनवार का घर मिल गया है लेकिन घर में केवल खिलौने और जूते ही मिले हैं।

ग़ज़्ज़ा में हमास आंदोलन के प्रमुख को ढूंढने में ज़ायोनी सेना की असमर्थता और विफलता ऐसे में सामने आ रही है कि ज़ायोनी प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने ज़ोर देकर कहा है कि इस्राईली सेना ने यहिया अल-सिनवार के घर को घेर लिया है।

ज़ायोनी शासन जो अपने क़ैदियों को छुड़ाने के लिए कई हफ्तों से ग़ज़्ज़ा में अपनी शैतानी सेनाएं उतार चुकी है, अभी तक अपने एक भी कैदी को आज़ाद नहीं करा पाई है।