दुनिया

इस्राईल के भीतर घुस गये हैं हिज़्बुल्लाह के जवान, छावनी में झड़पों की ख़बरें : रिपोर्ट

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन ने ज़ायोनी शासन के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।

अल-नशरा समाचार वेबसाइट के अनुसार, लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने ग़ज़्ज़ा की जनता के समर्थन में ज़ायोनी शासन पर हमलों को जारी रखते हुए उचित हथियारों से बर्का रीशा बेस सहित कुछ सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया।

रिपोर्ट में बताया गया है कि हिज़्बुल्लाह ने उपयुक्त हथियारों से हनीता क्षेत्र में इस्राईली सैनिकों के एक समूह को निशाना बनाया जिनमें कई सैनिकों के मारे जाने और घायल होने की सूचना है।

इस रिपोर्ट के अनुसार अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के उत्तर में इस्राईली बेस “जल अल-अल्लाम” पर हिज़्बुल्लाह के हमलों में कई इस्राईली सैनिक मारे गये और घायल हुए हैं।

एक इस्राईली सूत्र ने बताया कि किर्यात शमोना सहित ज़ायोनी बस्तियों पर लेबनान के हिज़्बुल्लाह के हमलों की वजह से इस बस्ती और कई अन्य ज़ायोनी बस्तियों में अलार्म बजने लगा जिसके बाद सेना ने इन क्षेत्रों के निवासियों को तुरंत आश्रयों में जाने के लिए कहा।

दूसरी ओर, इस्राईली मीडिया ने लेबनान और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के बीच की सीमा पर स्थित अल-मालेकिया सैन्य अड्डे के पास भीषण झड़पों की सूचना दी है।