दुनिया

इस्राईल के ख़िलाफ़ साइबर हमलों में 2.5 गुना वृद्धि, साइबर ताक़त पर घमंड करने वाले इस्राईल की हवा निकली!

इस्राईल पर साइबर हमलों में आई तेज़ी, साइबर ताक़त पर घमंड करने वाले इस्राईल की हवा निकली

इस्राईल की साइबर संस्था के अधिकारी का कहना है कि इस्राईल के विरुद्ध साइबर हमलों में 2.5 गुना वृद्धि हो गयी है।

येस्राईल ह्यूम पत्रकार ने लिखा कि इस्राईल की साइबर सुरक्षा संस्था के प्रमुख गाबी बोरतोनोई ने इस्राईल में साइबर ढांचे को मज़बूत करने के लिए आयोजित एक बैठक में स्वीकार किया कि आर्टिफ़िशल एंटेलीजेंस की ताक़त बढ़ने की वजह से बेनयामीन नेतनयाहू ने साइबर हमलों से मुक़ाबले के लिए अपनी अपनी बढ़ाने का आदेश दिया है।

इस इस्राईली मीडिया ने कुछ देर पहले ही अपनी वेबसाइट पर लिखा कि प्रधानमंत्री नेतनयाहू की उपस्थिति में होने वाली बैठक में इस्राईल के बुनियादी ढांचों के विरुद्ध साइबर हमलों और ख़तरों की समीक्षा की गयी।

येस्राइल ह्यूम ने स्वीकार किया है कि आर्टिफ़िशल एंटेलीजेंस के ख़तरों और उसके बढ़ते स्तर से पैदा होने वाले ख़तरों की रोकथाम के लिए नेतनयाहू ने इस बैठक के आयोजन का आदेश दिया जिसकी वजह से साइबर हमलों के ख़तरे बढ़ रहे हैं और यह ख़तरे इस्राईल की ताक़त को खोखला साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उक्त बैठक में इस्राईल की साइबर सेक्युरिटी की संस्था के प्रमुख ने साइबर हमलों से मुक़ाबले के लिए अपने विभाग की विभिन्न रिपोर्टें भी पेश कीं ।

इस इस्राईली अधिकारी के अनुसार पिछले साल इस्राईली संस्थाओं पर हैकरों के साइबर हमलों में तीन गुना तेज़ी देखी गयी और इस्राईल के हमलों के स्तर 2.5 गुना बढ़ गये।

उनका कहना था कि हमने कुछ हमलों को नाकाम बना दिया लेकिन इनमें से ज़्यादा ने इस्राईली संस्थाओं को भारी नुक़सान पहुंचाया है।

उनका दावा था कि तेल अवीव अपने आधारभूत साइबर सिस्टम को बेहतर करने में सफल रहा है, इसके साथ ही बहुत सी इस्राईली संस्थाएं हैं जिनके नागरिकों से सीधे संपर्क हैं, इनकी सुरक्षा के लिए अधिक काम नहीं किए गये और साइबर हमलों से इन्हें बचाने के लिए पर्याप्त काम नहीं किए गये।