दुनिया

इस्राईल की हार निश्चित है, अमेरिका और यूरोप बचा नहीं सकते ” ईरानी मेजर जनरल रशीद

ईरान के एक वरिष्ठ सैनिक कमांडर मेजर जनरल गुलाम अली रशीद ने बल देकर कहा है कि जायोनी सरकार की हार निश्चित है।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेन्टाकाम के कमांडर अमेरिकी थल सेना और नौसेना के सैनिक तेलअवीव के बंकर में जायोनी सरकार के अपराधियों के साथ फिलिस्तीनी जनता के खिलाफ अपराध कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अमेरिका एक ओर जंग के सीमित रखने का दावा करता है और दूसरी ओर वह जायोनी सरकार को हज़ारों बमों और मिसाइलों को दे रहा है उसका यह दावा आपस में मेल नहीं खा रहा है और यह अमेरिकी सरकार के दोहरे रवइये का सूचक है।

इसी प्रकार मेजर जनरल गुलाम अली रशीद ने कहा कि फिलिस्तीनी राष्ट्र व जनता, हमास और जेहादे इस्लामी के संघर्षकर्ताओं के साथ फिलिस्तीनी राष्ट्र का साहसिक प्रतिरोध जारी है और अमेरिका और जायोनी सरकार को पराजय के सिवा कुछ और हाथ नहीं लगेगा।