दुनिया

इस्राईल की हठधर्मी की वजह से काहिरा में ग़ज़ा में संघर्ष विराम के लिए हो रही वार्ता से हमास प्रतिनिधिमंडल बिना किसी डील के बाहर निकला!

मिस्र की राजधानी काहिरा में ग़ज़ा में संघर्ष विराम के लिए हो रही वार्ता से हमास का प्रतिनिधिमंडल बिना किसी डील के बाहर निकल गया है.

हालांकि, इस समूह का कहना है कि अप्रत्यक्ष तौर पर इसराइल से बातचीत अभी ख़त्म नहीं हुई है. हमास ने उम्मीद जताई थी कि रमज़ान के महीने की शुरुआत में 40 दिन का संघर्ष विराम हो सकता है.

इसराइल ने अपना प्रतिनिधिमंडल काहिरा नहीं भेजा था.

इसराइल का कहना था कि उन्हें जीवित इसराइली बंधकों की सूची चाहिए जिन्हें समझौते के तहत छोड़ा जाएगा.

हमास ने कहा है कि इसराइल ने अपने जगह से युद्ध की वजह से विस्थापित हुए फ़लस्तीनियों के वापस लौटने की मांग नहीं मानी है और न ही ग़ज़ा के शहरों से इसराइली सैनिकों की वापसी की मांग स्वीकार की है.

ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसराइली हमले में अब तक 30 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. वहीं सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास के हमले में क़रीब 1,200 लोगों की मौत हुई थी.