दुनिया

इस्राईल की सुरक्षा स्थिति त्रासदीपूर्ण!

पार्सटुडे- यमन की सशस्त्र सेनाओं ने शुक्रवार की शाम एक बयान में हाल के घंटों में इस देश द्वारा इस्राईल के महत्वपूर्ण ठिकानों पर किए गए दूसरे मिसाइली हमले की सूचना दी है।

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता यरिया सरीअ ने एक बयान में कहा: इस देश ने अतिग्रहित हइफा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण लक्ष्य को निशाना बनाया है। पार्स टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यह हाल के घंटों में यमनी लोगों का दूसरा मिसाइली हमला है।

यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने घोषणा की है कि यह मिसाइल हमला सफल रहा है और यह बताया कि इस मिसाइली हमले के कारण लाखों ज़ायोनियों को बंकरों की ओर भागना पड़ा है।

इस्राईली सूत्रों ने भी यमन से मिसाइली हमले के बाद फ़िलिस्तीन के अतिग्रहित क्षेत्रों में सायरन की आवाज़ सुनने की सूचना दी है।

यह ऐसी में है जब ज़ायोनी सूत्रों ने फ़िलिस्तीन के अतिग्रहित क्षेत्रों में चेतावनी साइरनों के सक्रिय होने की खबर दी। ज़ायोनी सरकार के पूर्व रक्षामंत्री ने प्रधानमंत्री नेतेन्याहू की कैबिनेट के क्रियाकलापों की तीव्र आलोचना करते हुए इस्राईल की सुरक्षा स्थिति को त्रासदीपूर्ण बताया।

इस्राईल के पूर्व रक्षा मंत्री अविग्दोर लिबरमैन ने कहा कि जब तक यह त्रासदीपूर्ण मंत्रिमंडल सत्ता में रहेगा तब तक सुरक्षा नहीं रहेगी।

लीबरमैन के अनुसार पिछले 24 घंटे में यमन से 2 मिसाइल के दाग़े जाने से न केवल लाखों लोग बंकरों में शरण लेने पर बाध्य हुए बल्कि यह संकट प्रबंधन में गंभीर विफ़लता व नाकामी को भी दर्शाता है।

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल यहिया सरी ने शुक्रवार की सुबह को एलान किया कि इस देश ने फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन और ग़ाज़ा के लोगों के खिलाफ़ ज़ायोनी सरकार के नस्लीय सफ़ाये के अपराधों के विरोध में इस सरकार के सैन्य ठिकानों को ख़िलाफ़ एक मिसाइली हमला किया है।

ज़ायोनी सूत्रों के अनुसार ग़ाज़ा में 18 मार्च से फ़िर से युद्ध आरंभ होने से लेकर अब तक यमन से 25 बैलिस्टिक मिसाइलें इस्राईल की तरफ़ फ़ायर की गयी हैं।

यमनी सेना ने हालिया महीनों में फ़िलिस्तीन की मज़लूम और पीड़ित जनता के संघर्ष का समर्थन करते हुए ज़ायोनी सरकार की समुद्री घेराबंदी के साथ इस्राइल के सैनिक लक्ष्यों पर हमले किए हैं।

यमनी सेना ने कहा है कि वह इस बात पर प्रतिबद्ध है कि जब तक इस्राईल ग़ाज़ा पर अपने हमलों को बंद नहीं करता और ग़ाज़ा का परिवेष्टन समाप्त नहीं करता तब तक हम अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की ओर हमले जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *