दुनिया

इस्राईल की साइबर जासूसी से उसका सबसे बड़ा समर्थक अमरीका भी परेशान, दो कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध!

साइबर जासूसी और दुरुपयोग के आरोप में यूरोप स्थित इस्राईल की दो कंपनियों को अमरीका ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

अमरीका ने इंटलेक्सा और साइट्रोक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद इन कंपनियों के साथ अमरीकी व्यापार नहीं कर सकेंगे।

अमरीका की काली सूची में पहले से ही इस्राईल की एनएसओ और कैंडिरू शामिल हैं। हालांकि इस्राईल के ख़िलाफ़ अमरीका के इस क़दम को सिर्फ़ एक दिखावा ही माना जा रहा है, क्योंकि वाशिंगटन अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुलेआम इस्राईल के अपराधों का समर्थन करता रहा है।

अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का दावा है कि वाणिज्यिक स्पाइवेयर द्वारा उत्पन्न जोखिमों का मुक़ाबला करने के लिए इन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है।

एंटनी के अनुसार, इस तरह के स्पाइवेयर अमरीका के लिए ख़ुफ़िया और सुरक्षा जोखिम पैदा कर रहे हैं, जिसमें अमरीकी अधिकारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा भी शामिल है।

ब्लिंकन का कहना था कि इस तरह के स्पाइवेयर का इस्तेमाल दमन और मानवाधिकारों के हनन के लिए भी किया जाता है, जिसमें राजनीतिक विरोधियों को डराना और असहमति पर अंकुश लगाना भी शामिल है।

साइट्रोक्स, हंगरी स्थित एक स्पाइवेयर फ़र्म है, जिसका संचालन उत्तरी मैसेडोनिया से होता है। यह कंपनी प्रीडेटर स्पाइवेयर विकसित करने के लिए जानी जाती है। कंपनी में इस्राईल की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ ने निवेश किया है।

ग्रीस में पंजीकृत ज़ायोनी शासन की कंपनी इंटलेक्सा, ज़ायोनी शासन के लिए जासूसी के रूप में कार्य करती है।