दुनिया

इस्राईल की तबाही तक जारी रहेगा इंतेफ़ाज़ा, हमास की इस्राईल को खुली धमकी

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास का कहना है कि इस्राईल की तबाही तक इंतेफ़ाज़ा के शोले भड़कते रहेंगे।

अवैध अतिग्रहित बैतुल मुक़द्दस में फ़िलिस्तीन के हमास आंदोलन के प्रवक्ता ने कहा कि इंतेफ़ाज़ा के शोले, बैतुल मुक़द्दस और मस्जिदुल अक़सा की आज़ादी और इस्राईल की बर्बादी से ही बुझेंगे।

मुहम्मद हम्मादा ने बल दिया कि जेनीन, नाब्लस और वेस्ट बैंक के सारे क्षेत्रों में घटन वाली घटनाएं और साहसिक कार्यवाहियां, प्रतिरोध की भावनाओं की उपस्थिति का बेहतरीन सबूत हैं।

उन्होंने कहा कि क़ुद्स इंतेफ़ाज़ा का जज़्बा आज भी वेस्ट बैंक और बैतुल मुक़द्दस में प्रतिरोध करने वाली फ़िलिस्तीनी जनता के जीवन और मन में मौजूद है और इस इंतेफ़ाज़ा का शोला, क़ुद्स और मस्जिदुल अक़सा की आज़ादी और इस्राईल की तबाही से ही बुझेगा।

उन्होंने कहा कि एसे समय में जब इस्राईली दुश्मन और ज़ायोनी कट्टरपंथों ने बैतुल मुक़द्दस और मस्जिदुल अक़सा के विरुद्ध अपने अपराधों में वृद्धि की है, फ़िलिस्तीनी जनता क़ुद्स इंतेफ़ाज़ा की सातवीं वर्षगांठ की याद को जीवित रखेगी।

हम्मादा ने यह बयान करते हुए कि यह इंतेफ़ाज़ा क़ुद्स और मस्जिदुल अक़सा की रक्षा के लिए फ़िलिस्तीनी जनता के निरंतर प्रतिरोध में एक अहम मोड़ है, स्पष्ट किया कि फ़िलिस्तीन की धरती और पवित्र स्थलों की रक्षा के लिए बहाया जाने वाला ख़ून आज ही एक द्वीप की तरह है जिसने इंतेफ़ाज़ा और इस्राईल के विरुद्ध प्रतिरोध का शोला भड़का रखा है।