दुनिया

इस्राईल की खुफिया एजेन्सी मूसाद के जासूस को ईरान में दे दी गयी फांसी

ईरान के सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत में इस्राईल की खुफिया एजेन्सी मूसाद के जासूस को आज सुबह फांसी दे दी गयी।

जिस जासूस को आज सुबह फांसी दी गयी उस पर इस्राईल और दूसरे देशों की खुफिया सेवाओं से संपर्क का आरोप था और उस पर सीस्तान व बलोचिस्तान प्रांत में मुकद्दमा चलाया गया।

जिस जासूस को आज फांसी दी गयी वह जानबूझकर जानकारियों को जमा करता और इस्राईल की खुफिया एजेन्सी मूसाद सहित दूसरे देशों की खुफिया एजेन्सियों को इन जानकारियों को देता था। इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त नहीं है