दुनिया

इस्राईल की आतंकी सेना फ़िलिस्तीनी शहीदों के शवों को चुरा रही है?

आवैध ज़ायोनी शासन के आतंकी सैनिकों ने उत्तरी बैतुल मुक़द्दस में एक फ़िलिस्तीनी युवा को गोलियों से भूनकर शहीद कर दिया।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, उत्तरी बैतुल मुक़द्दस में आतंकी इस्राईली सैनिकों ने एक फ़िलिस्तीनी युवा को शहीद करके उसके शवो को चुरा ले गए। बता दें कि अवैध ज़ायोनी शासन की कैबिनेट ने हाल ही में एक ऐसी क्रूर योजना को मंज़री दी है कि ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाला कोई भी फ़िलिस्तीनी अगर इस्राईली सैनिकों की गोली से मारा जाता है या फिर किसी फ़िलिस्तीनी पर आत्मघाती हमलावर होने का संदेह हो तो उसे तुरंत उठा लिया जाए और अगर वह मर जाए तो उसके शव को उसके परिवार वालों के हवाले न किया जाए।

अलजज़ीरी नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में आतंकी इस्राईली सेना ने दो फ़िलिस्तीनी युवाओं के शवों को चुराया है। अलजज़ीरा के मुताबिक़ ताज़ा घटना उत्तरी बैतुल मुक़द्दस की है जहां ज़ायोनी सैनिकों ने एक फ़िलिस्तीनी युवक को शहीद करके उसका शव उसके घर से ही चुरा ले गए। इस बीच फ़िलिस्तीनी अधिकारियों ने बार-बार अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस अपराध पर अपनी चुप्पी तोड़ने और अवैध ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ कार्यवाही की मांग की है। (