दुनिया

इस्राईल और अमरीका की नाक में दम करने वाला, लेबनान का हिज़्बुल्लाह अपनी स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मना रहा है

 

इस्राईल और अमरीका की नाक में दम करने वाला हिज़्बुल्लाह संगठन कितने साल का हो गया?

लेबनान का इस्लामी प्रतिरोध संगठन हिज़्बुल्लाह अपनी स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मना रहा है।

हिज़्बुल्लाह आंदोलन की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हिज़्बुल्लाह के जवान, संघर्षकर्ता और इस आंदोलन के समर्थक जश्न मना रहे हैं।

हिज़्बुल्लाह के जनसंपर्क विभाग के डायरेक्टर मुहम्मद अफ़ीफ़ ने कहा कि लेबनान का इस्लामी और जनांदोलन हिज़्बुल्लाह 40 वर्षों के दौरान शक्तिशाली हुआ है और आज राजनीति, शिक्षा और स्वास्थ्य के मैदान में और संसद में भरपूर रूप से उपस्थित है।

उन्होंने कहा कि हिज़्बुल्लाह आज भी देश पर बलिदान की भावनाओं से भरा हुआ है और हमें आशा है कि यह संगठन मस्जिदुल अक़सा की आज़ादी तक बाक़ी रहेगा।

हिज़्बुल्लाह के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख ने कहा कि इस साल संगठन की वर्षगांठ के सांस्कृतिक, प्रचारिक और जन कार्यक्रमों का मक़सद नई पीढ़ी तक शहीदों का संदेश पहुंचाना है क्योंकि उनका हम पर बहुत हक़ है।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हिज़्बुल्लाह के 40 वर्षीय संघर्ष के इतिहास को बदलाव और फेर बदल से सुरक्षित रखा जाएग।

ज्ञात रहे कि हिज़्बुल्लाह संगठन की स्थापना 1985 में आधिकारिक रूप से की गयी थी।

हिज़्बुल्लाह ने पिछले चार दशकों क दौरान बहुत अधिक संघर्ष किया और 2000 और 2006 में दो बड़ी सफलताएं उसे हासिल हुईं जो इस बात का सबूत है कि हिज़्बुल्लाह देश के हितों का रक्षक संगठन है।

लेबनान की जनता हिज़्बुल्लाह को ऐसा संगठन समझती है जो पूरे क्षेत्र में लेबनान के हितों की रक्षा कर रहा है।