दुनिया

इस्राईल अपने क़ैदियों और सैनिकों के जीवन के साथ खेल रहा हैः अबू उबैदा

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा है कि ज़ायोनी शासन अभी भी अपने उन सैनिकों और क़ैदियों के जीवन के साथ खेल रहा है कि जो फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध के हाथों बंदी बनाए गए हैं।

समा न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास की सैन्य शाखा इज़्ज़ुद्दीन क़स्साम के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा है कि रविवार को अवैध आतंकी इस्राईली शासन ने अपने 3 बंदियों को मार डाला और क़ैद से उनकी रिहाई के बजाय उनकी मौत को प्राथमिकता दी।

समाचार एजेंसी समा ने ज़ायोनी मीडिया के हवाले से ख़बर दी है कि ज़ायोनी सैनिकों ने ग़ज़्ज़ा के शुजाइया क्षेत्र में उनके 3 क़ैदियों की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले भी ज़ायोनी सेना की गोलीबारी में कई इस्राईली सैनिकों के मारे जाने और घायल होने की ख़बरें सामने आई थीं।