दुनिया

इस्राईली हमलों और सीरिया की बर्बादी को रोकने के लिए क्षेत्र के देशों को फ़ौरन तैयार हो जाना चाहिये : ईरान के विदेशमंत्री सैय्यद अब्बास इराक़ची

पार्सटुडे- इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने ज़ायोनी सरकार के हमलों और सीरिया की बर्बादी को रोकने के लिए क्षेत्र के देशों की तुरंत व प्रभावी तैयारी और उनके मध्य एकता पर बल दिया।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री सैय्यद अब्बास इराक़ची ने बुधवार की रात को बल देकर कहा कि इस्राईल के हमलों और सीरिया की तबाही व बर्बादी को रोकने के लिए क्षेत्र के देशों की तुरंत व प्रभावी तैयारी और उनके मध्य एकता ज़रूरी है।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार अब्बास इराक़ची ने सोशल प्लेटफ़ार्म एक्स पर सीरिया पर ज़ायोनी सरकार के हमलों की ओर संकेत करते हुए लिखा कि इस्राईली सरकार ने सीरिया के लगभग समस्त सैनिक व प्रतिरक्षा ठिकानों को तबाह कर दिया है।

इसी प्रकार उन्होंने लिखा कि इस सरकार ने वर्ष 1974 में होने वाले समझौते का उल्लंघन किया और सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव नवंबर 350 का उल्लंघन करके सीरिया की और अधिक ज़मीनों पर क़ब्ज़ा कर लिया।

ईरान के विदेशमंत्री की घोषणा के अनुसार सीरिया पर ज़ायोनी सरकार का हमला ऐसी हालत में हो रहा है जब सुरक्षा परिषद अमेरिका द्वारा उत्पन्न की जा रही बाधाओं के कारण अपनी ज़िम्मेदारियों के निर्वाह के बजाये ऐसा मूकदर्शक बन गयी है जिसके हाथ पैर बंधे हों।

सैय्यद अब्बास इराक़ची ने इसी संबंध में विश्व समुदाय को संबोधित करते हुए लिखा कि सीरिया के पड़ोसी, अरब व इस्लामी जगत और राष्ट्रसंघ के सदस्य देश सीरिया के हालात से लापरवाह नहीं रह सकते।