दुनिया

इस्राईली हमला जंग नहीं बल्कि नस्ली सफ़ाया है : ब्राज़ील के राष्ट्रपति

ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने कहा है कि इस्राईल ग़ज्ज़ा पट्टी में जो कुछ कर रहा है वह जंग नहीं बल्कि नस्ली सफाया है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा ने कहा कि इस्राईल गज़्ज़ा पट्टी में जो कुछ अंजाम दे रहा है वह जंग नहीं बल्कि नस्ली सफाया व नरसंहार है क्योंकि इस्राईल महिलाओं और बच्चों की हत्या कर रहा है।

उन्होंने बल देकर कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है कि सुरक्षा परिषद में केवल एक देश गज्जा पट्टी में युद्ध विराम के प्रस्ताव को पारित होने से रोक दे। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि यह काबिले कबूल नहीं है कि गज्जा पट्टी में बच्चे और महिलायें खाने यहां तक कि गिलास पानी के लिए तरसें।

ब्राजील के राष्ट्रपति ने इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में एक प्रेस कांफ्रेन्स में कहा कि जायोनी सरकार गज्जा पट्टी में नस्ली सफाया कर रही है और गज्जा में जारी जंग की तुलना जर्मनी में यहूदियों को समाप्त करने हेतु हिटलर की कार्यवाही से की।

उन्होंने कहा कि यह जंग सैनिकों की सैनिकों के खिलाफ नहीं है बल्कि यह बहुत अधिक हथियारों से लैस सेना की महिलाओं और बच्चों के खिलाफ जंग है। जायोनी सरकार ने लूला डिसिल्वा के बयानों की प्रतिक्रिया में उन्हें अवांछित तत्व बताया है।

ज्ञात रहे कि गज्जा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि सात अक्तूबर से अब तक इस्राईली हमले में शहीद होने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 29 हज़ार से अधिक हो गयी है जबकि घायलों की संख्या 70 के निकट है।