दुनिया

इस्राईली सैनिकों ने एक फ़िलिस्तीनी को शहीद कर दिया, शहादत प्रेमी कार्यवाही से फिर दहला इस्राईल!

मीडिया सूत्रों ने वेस्टबैंक में रामल्लाह के निकट स्थित शायर बिनयामीन इलाक़े में ज़ायोनी विरोधी आप्रेशन की सूचना दी है।

तसनीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीन के स्थानीय सूत्र ने रिपोर्ट दी है कि हमलावर ने पूर्वी रामल्लाह में एक इस्राईली महिला सैनिक पर गाड़ी चढ़ा दी।

इस शहादत प्रेमी कार्यवाही के बारे में विरोधाभासी ख़बरे सामने आ रही हैं जबकि कुछ मीडिया सूत्रों ने बताया है कि हमलावर ने इस्राईली सैनिकों पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग शुरु कर दी जबकि कुछ मीडिया सूत्रों ने हमलावर के घायल और उसकी हालत नाज़ुक होने की ख़बर दी है।

अब भी तक इस हमलावर फ़िलिस्तीनी की पहचान जारी नहीं की गयी है।

इस्राईली सैनिकों ने एक फ़िलिस्तीनी नागरिक को गोली मारकर शहीद कर दिया

इस्राईली सैनिकों ने वेस्ट बैंक के अल-ख़लील शहर में एक फ़िलिस्तीनी नागरिक को गोली मारकर शहीद कर दिया है।

इस्राईली सैनिकों ने मंगलवार की सुबह अल-ख़लील के उत्तर में स्थित बेत-आमिर इलाक़े पर धावा बोल दिया, जिसके बाद फ़िलिस्तीनी नागरिकों के साथ उनकी भीषण झड़प शुरू हो गई। इस झड़प में इस्राईली सैनिकों द्वारा फ़ायरिंग और ज़हरीली गैस के गोले दाग़े जाने से 22 फ़िलिस्तीनी नागरिक ज़ख़्मी हो गए।

फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ज़ख़्मी होने वाले 22 फ़िलिस्तीनियों में से 9 लोगों को गोली लगी थी। उनमें से मुफ़ीद ख़लील नामक युवक की स्थिति बहुत ज़्यादा नाज़ुक थी।

मंगलवार को तड़के ख़लील ने अल-ख़लील शहर के एक अस्तपताल में ज़ख़्मों की ताब न लाते हुए दम तोड़ दिया।

हालिया महीनों में इस्राईल के क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में ज़ायोनी सैनिकों ने सैकड़ों फ़िलिस्तीनियों को निशाना बनाया है, जिसके नतीजे में फ़िलिस्तीनियों ने भी अपने प्रतिरोध में विस्तार किया है।