दुनिया

इस्राईली सेना के सैन्य अड्डे से सेना का मेरकावा टैंक चोरी, इस्राईली सेना में हड़कंप मच गया है!

इस्राईल के एक सैन्य अड्डे से एक मेरकावा टैंक के चोरी होने की ख़बर से इस्राईली सेना में हड़कंप मच गया है।

अरब-48 न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़, बुधवार की शाम ज़ायोनी पुलिस ने अवैध अधिकृत इलाक़े में अल-याकीम हाइवे के निकट एक मेरकावा टैंक के चोरी होने की घोषणा की।

इस्राईली पुलिस का कहना है कि टैंक चोरी होने की घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

इस्राईली पुलिस ने इस संबंध में तबरिया और हैफ़ा के रहने वाले दो संदिग्ध लोगों को गिरफ़्तार भी किया है। दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन गुरुवार को अंतिम समाचार मिलने तक संदिग्धों से कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।

पुलिस का कहना है कि उसे रक्षा मंत्रालय ने प्रशिक्षण कैम्प से एक टैंक के चोरी होने की सूचना दी, जिसके बाद उसने इस घटना की जांच शुरू कर दी।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने चोरी किए गए टैंक को हैफ़ा के कबाड़ी इलाक़े से ज़ब्त कर लिया है।

ग़ौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है कि किसी ज़ायोनी सैन्य अड्डे से कोई बड़ी चोरी हुई हो। अब तक बड़ी मात्रा में गोलाबारूद और हथियार चोरी किए जा चुके हैं।